Uttarakhand: तेज बारिश से नदी नाले उफनाए, एयरपोर्ट से आया पानी घरों मे घुसा; ऋषिकेश का रास्ता बना खतरनाक
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव हुआ। डोईवाला में एयरपोर्ट से पानी घरों में घुसा और ऋषिकेश मार्ग पर मलबा आ गया जिससे यातायात बाधित हुआ। मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। वहीं क्षेत्र में बहने वाली सुसवा नदी भी अच्छी वर्षा होने के चलते अपने उफान पर दिखी।

संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। शनिवार सुबह हुयी तेज वर्षा के जलते नदी नाले उफान पर आ गए। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर जलभराव भी देखने को मिला। तो वहीं बरसाती पानी से ऋषिकेश मार्ग मे भी जगह-जगह जल भराव एवं भारी मलबा आ गया। इसके अलावा एयरपोर्ट के अंदर से आया पानी लोगों के घरों मे घुस गया। सूचना पर नगर पालिका की टीम ने विभिन्न स्थानों पर आये मलबे को हटाकर पानी की निकासी सुचारू कराई।
शनिवार सुबह हुई तेज वर्षा से एयरपोर्ट के अंदर से आए भारी मात्रा में पानी से समीप के घरों में पानी घुस गया। पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि एयरपोर्ट के पीछे के गेट को खोलना पड़ा। भाजपा नेता संजीव सैनी ने बताया कि एयरपोर्ट से तेज गति से आए पानी से एयरपोर्ट के समीप रहने वाने वाले पुष्कर सिंह नेगी व विक्रम सिंह नेगी के घर में पानी घुस गया। जिससे उनके घर मे रखा सामान भीग गया और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।
वही मोलधार अठुरवाला में बनी पुलिया के नीचे कूड़ा व बरसाती मलबा भर जाने से बरसाती पानी ओवरफ्लो हो गया और घरों व दुकानों के आसपास भर गया। जिसके चलते जेसीबी से पुलिया हटाकर इसकी निकासी सुचारू करायी। वहीं क्षेत्र में बहने वाली सुसवा नदी भी अच्छी वर्षा होने के चलते अपने उफान पर दिखी।
पानी के तेज बहाव में देहरादून क्षेत्र से आने वाली तमाम प्लास्टिक व गंदगी नदी में बहती हुयी दिखाई दी। वहीं पानी के तेज बहाव को देखने के लिए बुल्लावाला पुल पर भी बड़ी मात्रा में ग्रामीण एकत्र रहे। इसके अलावा सौंग नदी में भी पूर्व की अपेक्षा अधिक पानी प्रवाह करता हुआ दिखाई दिया।
ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर आया मलबा हुआ जल भराव
शनिवार हुयी तेज वर्षा के चलते भानियावाला में ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर जल भराव देखा गया तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक की बगल से आने वाले बरसाती नाले मे थानों के जंगल से आने वाले पेड़ की टहनियो, मलबे आदि एकत्र होने के चलते सड़क पर पानी ओवरफ्लो हो गया। जिससे खासकर दो पहिया वाहनों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ी। तो वही चार पहिया वाहन भी पानी के बहाव से बचते हुए जाते दिखाई दिए। वही भानियावाला फ्लाईओवर के समीप भी बड़ी मात्रा में बरसाती पानी एकत्र हो गया जिससे दोपहिया वाहन चालक इस पानी को पार नही कर पाए और वह वर्षा रुकने का इंतजार करते दिखायी दिए।
हल्द्वाडी में मलबा आने से मार्ग हुआ अवरुद्ध
डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय ग्राम पंचायत हल्द्वाडी के गांव शेरागोदी में मुख्य मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ गया । जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। मलबा गिरने के 7 से 8 घंटे बाद भी मलबा मार्ग से नहीं हटाया जा सका था। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
वहीं गांव में सिंचाई विभाग का भी जो कार्य चल रहा था वह भी मार्ग बंद होने के चलते बंद रहा। स्थानीय निवासी आदर्श राठौर ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी का कार्य करीब 1 साल से बंद है। पहले यहां बड़ी मशीनों का प्रयोग कर जो पहाड़ काटे गए उसकी सुध नहीं ली गयी और ना ही यहां पुस्ता निर्माण हुआ। जिसके चलते पहाड़ से मलबा और पेड़ खिसक कर अब बरसात में नीचे आ रहे है और उसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।