Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: बारिश से कैंपटी फाल उफान पर, मलबे के साथ गिर रहे पत्थर; पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बात पर्यटन नगरी मसूरी की करें तो यहां रात साढ़े 12 बजे से मूसलधार बारिश शुरू हुई जो काफी देर रही।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 09:01 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 09:33 AM (IST)
मसूरी में मूसलाधार बारिश से सड़क पर आया मलबा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में बारिश ने भले ही गर्मी से निजात दिलाई हो, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। मसूरी में देर रात मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल का मुख्य झरना उफान पर आ गया, जिसके चलते यहां पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई। झरने मलबे के साथ पत्थर भी आ रहे थे, जिससे पर्यटकों के घायल होने का खतरा बना था। रविवार को सुबह से ही कैंपटी फॉल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुख्य झरने पर पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। कैंपटी थाना अध्यक्ष नवीन चंद का कहना है कि में झरने में उफान से खतरा बना हुआ है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्णता रोक लगाई गई है ।

loksabha election banner

कालसी-चकराता मार्ग बाधित

पछवादून में हल्की बारिश जारी है। जौनसार बावर में बारिश से जगह-जगह मलबा, जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन होने से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मार्ग बाधित हो गया है। लोनिवि साहिया की जेसीबी मौके पर पहुंची है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

मलबा आने से मोटर मार्ग जगह-जगह से बंद

विकासनगर। बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रात को हुई तेज बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके अलावा साहिया क्वानू, हरिपुर कोटी ईच्छाडी, मीनस अटाल, कोठा बैण्ड पंजिया, पंजिटी लानी चन्दोऊ सैज, पंजिटी लानी सुरेऊ भंजरा, पंजिटी लानी उभरेऊ, हईया अलसी ककाडी, साहिया समाल्टा पानुवा मसराड, पाटा बैण्ड से माख्टी, साहिया उत्पाल्टा, नराया लोरली, शम्भू चौकी पंजिया, साहिया दातनू बडनू, बिजोऊ खतार, गडोल सकरोल, बोहा, कोरूवा क्वारना, मगरोली होडा पंजिटी लानी खमरोली चिबोऊ मार्ग, आदि मार्ग भी रात को बन्द गए।

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जब सुबह आवाजाही हुई तो पता चला कि मार्ग जगह-जगह बंद है। अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि मशीनें भेजी जा रही हैं। जल्द ही मार्ग खोलने का कार्य शुरू हो जाएगा।

(मसूरी में पेयजल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद खुले छोड़े गए गड्ढ़े रात को हुई बारिश के बाद और खतरनाक हो गए।)

उत्तराखंड में मानसून रूठा हुआ है। ज्यादातर जिलों में उमस और गर्मी से बुरा हाल है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज सात जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र बारिश से महरूम रहे। हालांकि, दिनभर बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौनी चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे उमस बढ़ गई और गर्मी ने बेहाल किया। जबकि, मौसम विभाग ने दून समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई थी।

कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के दो से तीन दौर हुए। पिथौरागढ़ में देर शाम मेघ खूब बरसे, लेकिन दून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछार पड़ने के बाद मौसम शुष्क हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार या भारी बारिश हो सकती है। जबकि, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश के आसार, आरेंज अलर्ट जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.