Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 24 Apr 2021 07:37 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। चारधाम समेत अन्य चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। जबकि कई जगह मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

    Hero Image
    शुक्रवार को बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ने लगी। इस दौरान घंटाघर के समीप छाता लेकर बचाव कर जाती युवतियां।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। चारधाम समेत अन्य चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। जबकि, कई जगह मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते मंगलवार से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने बादलों के साये में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। चारधाम में चोटियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। जबकि, यात्रा मार्गों को खोलने का कार्य भी प्रभावित है। हेमकुंड साहिब मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते कार्य बाधित हो गया। केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, मद्महेश्वर, दुगलबिट्टा, चोपता, पवालीकांठा समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी पूरे दिन बर्फबारी होती रही। रुद्रप्रयाग, तिलबाड़ा, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, जखोली, फाटा, गौरीकुंड, सोनप्रयाग समेत अन्य इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। उधर, कुमाऊं में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर की चोटियों पर गुरुवार देर रात हिमपात हुआ तो शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही। सीमांत के धारचूला और मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। हंसलिंग व पंचाचूली की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं हैं। इधर, देहरादून में दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम पारा सामान्य से 10 से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रह सकता है।

    विभिन्न शहरों का तापमान

    • शहर---------अधिकतम---न्यूनतम
    • देहरादून--------20.6------15.9
    • उत्तरकाशी----19.3------12.5
    • मसूरी----------10.3------05.2
    • टिहरी----------07.0------05.3
    • हरिद्वार-------30.1------15.2    
    • जोशीमठ------12.4------06.0
    • पिथौरागढ़-----18.0------07.3
    • अल्मोड़ा--------20.6------09.3
    • मुक्तेश्वर------15.5------04.2  
    • नैनीताल-------22.4------07.0
    • यूएसनगर------32.0------17.6 
    • चम्पावत--------23.5------07.3

    उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय समस्त तहसील क्षेत्रों मे मौसम साफ

    उत्तरकाशी जनपद में दूरस्थ हिमपात प्रभावी ग्रामों एवं सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री, जानकीचट्टी यमनोत्री क्षेत्र में बर्फवारी हुई हैं। वर्तमान समय में जनपद के जिला मुख्यालय समस्त तहसील क्षेत्रों मे मौसम साफ हैं। हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री क्षेत्र में बादल लगे हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है। बीआरओ की ओर से मार्ग खोलने की कार्रवाई गतिमान पर है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं। विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग सुचारू हैं। वर्तमान समय मे जनपद अंतर्गत दो ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। अन्य सभी ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं। तहसील बड़कोट अन्तर्गत बर्फबारी से 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन के कारण सरबड़ियार क्षेत्र में 4 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित है। तहसील भटवाड़ी अंतर्गत बर्फबारी से 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन के कारण ग्राम पाला से आगे गंगोत्री तक विद्युत आपूर्ति बाधित है। आज सांय तक सुचारू होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें-Dehradun Weather Update: देहरादून और मसूरी में झमाझम बारिश से लुढ़का पारा, आज देहरादून मौसम रहेगा साफ

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें