संवाद सहयोगी, नई टिहरी: Uttarakhand Weather Update ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के शिवमूर्ति के पास बीती शनिवार को मलबा आने के कारण बाधित हो गया था। करीब 30 घंटे बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हो सका। मलबा हटाने के लिए यहां पर दो जेसीबी मशीन लगाई गई। हाईवे बंद होने के कारण चाका, गजा से रूट को डायवर्ट किया गया था।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवमूर्ति के पास शनिवार सुबह करीब सात बजे मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था। यहां पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण राजमार्ग सुचारू नहीं हो पाया। रविवार सुबह को भी यहां पर रुक-रुक कर मलबा गिरता रहा जिस कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे यहां पर मलबा हटाया जा सकता जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया। रविवार को शिवमूर्ति से सात किमी आगे बछेलीखाल में भी मलबा आ गिरा जिसे हटाने में करीब चार घंटे का समय लगा।
हाईवे बंद होने से क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नरेंद्रनगर, गजा खाड़ी मार्ग से हुई। थाना प्रभारी सुधांश कौशिक ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब डेढ़ बजे सुचारु हो पाया। यहां से डायवर्ट किए गए रूट से लोगों को 50 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा। हाईवे सुचारू होने पर क्षेत्रवासियों ने भी राहत महसूस की। वहीं बीती शनिवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के गोजमेर व नगुण में मलबा आने के कारण हाईवे करीब बारह घंटे बद रहा। यहां पर सुबह दस बजे मलबा आ गया था जिस कारण दिनभर मार्ग बंद रहा। रात्रि को करीब दस बजे हाईवे सुचारू हो पाया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम की मार, बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से हाइटेंशन लाइन टूटी