Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम की मार, बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से हाइटेंशन लाइन टूटी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 09:55 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण दुश्वारियां बरकरार हैं। कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। संपर्क मार्गों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से आवाजाही प्रभावित है। हालांकि मैदान में मौसम ने फौरी राहत दी है।

    Hero Image
    पहाड़ में बारिश से नदियां उफान पर, भूस्खलन से आवाजाही प्रभावित।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण दुश्वारियां बरकरार हैं। बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर-डुगरीपथ के पास भूस्खलन से हाईटेंशन लाइन टूट गई, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली सुचारू कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। संपर्क मार्गों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से आवाजाही प्रभावित है। हालांकि, मैदान में मौसम ने फौरी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भू स्खलन से 48 बकरी और पांच से अधिक मवेसी दबे, मौत

    पौड़ी के चाकिसेन तहसील के नौगांव चलूणी में अतिविष्टि से हुए भूस्खलन के चलते गोशालाओं के ऊपर मलबा आ गया। इससे 48 बकरियों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक मवेशी भी दबकर मर गए। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। जहां भूस्खलन हुआ वहां ग्रामीणों की गोशालाएं थी, इसमें कोई जनहानि नही हुई है। एसडीएम पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि मोके पर तहसीलदार को भेज दिया। कोई जनहानि नही हुई है।

    राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम कुछ हल्का पड़ा है, लेकिन पहाड़ में बारिशपरेशानी बढ़ा रही है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील क्षेत्र में गुरुवार रात भारी बारिश हुई। इससे थल-मुनस्यारी मार्ग पर वनिक गदेरा उफान पर आ गया। शुक्रवार को यहां से गुजर रही एक कार गदेरे के तेज बहाव में फंस गई। बड़ी मुश्किल से कार सवारों को बाहर निकाला जा सका। वहीं, वनिक के पास मार्ग टूटने से बड़े वाहनों का संचालन ठप है।

    पापड़ी गांव में एक मकान सड़क की दीवार ढहने से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, धारचूला में तवाघाट-सोबला- तिदांग मार्ग 51वें दिन भी बंद रहा। लिपुलेख मार्ग भी मलबा आने से बंद है। दारमा, चौदास ओर व्यास घाटी से संपर्क शुक्रवार को भी अवरुद्ध रहा। इधर, उत्तरकाशी और टिहरी में कई संपर्क मार्गों पर दिनभर मलबा हटाने का कार्य चलता रहा। टिहरी झील के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। झील में पानी का जलस्तर 803 मीटर पहुंच गया है, जबकि चेतावनी रेखा 830 मीटर है।

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बौछार पडऩे व मैदान में हल्की बारिश की आशंका है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: आफत की बारिश, मसूरी-देहरादून रोड पर किक्रेंग-लाइब्रेरी के बीच पुश्ता ढहा; वाहनों के लिए खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner