Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कुमाऊं के चार जिलों में आज भारी बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि मौसम विभाग ने दून समेत आस पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। कुछ इलाकों में दिनभर उमस रही और शाम ढलते बारिश की फुहारों ने राहत पहुंचाई, जबकि कुछ क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ ही बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही। मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि, दून समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
प्रदेश के कई इलाके पिछले कुछ दिनों से सूखे हैं। जबकि, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का क्रम जारी है। दून में सुबह से धूप के साथ बादलों के उमड़ने का सिलसिला जारी था। इस बीच उमस ने भी बेचैन किया। शाम को करीब पांच बजे हवा के साथ तेज बौछारें पड़ी। जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही उमस से राहत मिली। इसके अलावा कुमाऊं में कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।
हालांकि, गढ़वाल के ज्यादातर इलाके बारिश से वंचित रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दून और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर----------अधिकतम---न्यूनतम
- देहरादून--------35.6----------24.5
- मसूरी----------23.3----------13.9
- टिहरी----------26.4----------18.4
- उत्तरकाशी----30.2----------17.6
- हरिद्वार-------36.5----------25.7
- जोशीमठ-------26.1----------16.0
- पिथौरागढ़------31.8----------20.0
- अल्मोड़ा--------32.0----------20.5
- मुक्तेश्वर------26.4----------15.3
- नैनीताल-------25.2----------13.0
- चंपावत---------27.1----------18.1
- ऊधमसिंह नगर-37.0---------27.1
बारिश के साथ तेज हवा से गिरा भारी भरकम पेड़
रायवाला में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं पेड़ उखड़ने से बिजली गुल हो गई। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नही हुआ। मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश होने से सत्येश्वरी देवी स्कूल मार्ग पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरने के बाद रास्ते पर आवाजाही बंद हो गई। जिसके राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। करीब दो घंटे सड़क अवरुद्ध रही। आस-पास के ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर हटाया तब जाकर सड़क पर आवागमन शुरू हो पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।