Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: देहरादून में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड, पांच मकान क्षतिग्रस्त; मालदेवता में आया मलबा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिससे नदियां उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मालदेवता में 252 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 74 वर्षों में सर्वाधिक है। कई घरों को नुकसान पहुंचा है और सड़कें मलबे से भर गई हैं। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है और राहत कार्य जारी है।

    Hero Image
    भारी बारिश के कारण उफनाए नदी-नाले, घर व सड़कों को नुकसान। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश पहाड़ से मैदान तक कहर बरपा रही है। राजधानी देहरादून में बीते मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही, जिससे शहर की नदियों ने रौद्र रूप ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदेवता क्षेत्र में एक ही रात में 252 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 74 वर्षों में सर्वाधिक वर्षा है। अत्यधिक वर्षा से शहर से गांव तक जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। शहर में कई जगहों पर सड़कें मलबे में दब गई हैं, घरों और दुकानों में पानी घुस गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

    पांच मकान क्षतिग्रस्त

    देर रात नेहरू कालोनी क्षेत्र के दीपनगर इलाके में रिस्पना नदी का पुश्ता ढहने से किनारे बने पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक मकान में फंसे पांच लोगों को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तेज बारिश के बीच सफल अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

    एसएसपी देहरादून के निर्देश में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के घरों को भी खाली कराया और क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। पुलिस ने नदी-नालों के आसपास रहने वालों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।

    वहीं, मालदेवता क्षेत्र में सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आने से टिहरी जिले के चंबा, धनोल्टी, कद्दूखाल जाने वाले मार्ग वा आवाजाही प्रभावित हो गई। ग्रामीणों के खेत बहने की भी सूचना है। वहीं, शहर में कई जगह कालोनियों में भारी जलभराव से लोग परेशान रहे। कई जगह सड़कें उखड़ने और पुश्ते क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

    देहरादून के साथ ही हरिद्वार में भी रिकार्ड वर्षा

    देहरादून में 24 घंटे के भीतर करीब ढ़ाई सौ मिमी वर्षा हुई। जो कि 74 वर्ष में सर्वाधिक है। इससे पहले अगस्त में इससे ज्यादातर वर्षा 22 अगस्त 1951 को 332 मिमी रिकार्ड की गई थी। इसके अलावा हरिद्वार में भी बीते दो दिन से रिकार्ड वर्षा हो रही है। वहीं, ऊधम सिंह नगर में हुई 155 मिमी वर्षा वर्ष 2008 के बाद सर्वाधिक है और मुक्तेश्वर में हुई 107 मिमी वर्ष भी वर्ष 2011 के बाद सर्वाधिक है।

    प्रेमनगर में भी संकट, नंदा की चौकी इलाके में नदी उफनी

    प्रेमनगर के नंदा की चौकी क्षेत्र में भी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे झुग्गियों में रह रहे लोगों को रात्रि में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार हाई अलर्ट मोड में काम कर रही हैं।

    ननूरखेड़ा में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे महापौर

    रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 62 ननूरखेड़ा में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। आज सुबह नगर निगम महापौर सौरभ थपलियाल ने स्थानीय पार्षद सुमित पुंडीर के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निवासियों ने बताया कि सुंदरवाला के जंगलों से भारी मात्रा में पानी नाले में आया, जिससे कई घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

    वहीं, नदी किनारे की सुरक्षा दीवार भी ढह गई, जिससे बस्तियों में डर का माहौल बना हुआ है। महापौर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यथाशीघ्र राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और नगर निगम की टीमों को जलभराव व मलबा हटाने के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए कहा।