Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में चोटियों पर हिमपात, ठंड के आगोश में पूरा प्रदेश; आज भी बारिश के आसार

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 07:29 AM (IST)

    Uttarakhand Weather News उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम ने करवट बदल ली है। बदरीनाथ और हेमकुंड समेत कई चोटियों पर हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई है।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather News उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather News उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और बादलों ने डेरा डाल लिया है। बदरीनाथ, हेमकुंड समेत कई चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा होने से तापमान में गिरावट आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून-मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ी

    दून-मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।

    पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मिजाज

    प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। बदरीनाथ धाम व हेमकुंड की चोटियों में हो रही बर्फबारी से ठंड़ बढ़ गई है। दर्शनों को आए तीर्थयात्री बर्फबारी का भी आनंद ले रहे हैं।

    उत्तरकाशी में ठंड का प्रकोप बढ़ा

    मौसम में आए बदलाव से उत्तरकाशी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को यमुनोत्री, खरसाली, गंगोत्री, हर्षिल, मुखवा, सुक्की टाप, रैथल, बार्सू, ओसला सहित आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। गंगोत्री सहित हर्षिल घाटी में यह सीजन का पहला हिमपात है। यमुनोत्री धाम में गत अक्टूबर माह में हल्का हिमपात हुआ।

    ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात

    वहीं, कुमाऊं में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। देहरादून और मसूरी में सुबह से बादल छाये रहे। बूंदाबांदी के भी एक से दो दौर हुए। जिससे कंपकंपी महसूस की गई।

    बर्फबारी और बारिश के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज आज भी इसी प्रकार का बना रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड बढ़ सकती है।

    जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार

    सोमवार सुबह से आसमान में छाए काले बादलों के बीच रुक-रुक कर हल्की वर्षा होने लगी। मौसम का मिजाज बदलने से जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले क्षत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। रिमझिम वर्षा से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। ठंड पड़ने से लोग अंगीठी और अलाव जलाकर अपना बचाव कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:  Video: बदरीनाथ में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी; 19 नवंबर को बंद होंगे धाम के कपाट