Video: बदरीनाथ में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी; 19 नवंबर को बंद होंगे धाम के कपाट
उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी है। इससे तापमान में गिरावट आ गई है और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई। आज बदरीनाथ धाम में एक बार फिर बर्फबारी हुई। यहां आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Changes In Badrinath उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। इसी क्रम में चमोली जनपद में स्थित बदरीनाथ धाम में आज सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई। यहां की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। इससे कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर शनिवार को बंद होंगे।
Chamoli: आज सोमवार को बदरीनाथ धाम में एक बार फिर बर्फबारी हुई है। हिमपात देखकर तीर्थयात्री उत्साहित नजर आए। बता दें कि 19 नवंबर को धाम के कपाट बंद होंगे। देखें वीडियो...#UttarakhandWeather, #BadrinathDham, #snowfall pic.twitter.com/WSjjRuuxg2
— Sunil Negi (@negi0010) November 14, 2022
कल से शुरू हो जाएगी बदरीनाथ के बंद होने की प्रक्रिया
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए विधि विधान से बंद किए जाएंगे। जिसके तहत कल मंगलवार से धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। कल मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाएंगे।
पहले बंद होंगे भगवान गणेश के मंदिर के कपाट
बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि परंपरानुसार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं कल भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होने के साथ की जाएगी।
19 नवंबर को बदं होंगे बदरीनाथ के कपाट
इसके बाद 16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर, 17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भगृह में रख वेद ऋृचाओं का वाचन बंद होगा व 18 नवंबर को मां लक्ष्मी गर्भगृह में विराजमान होंगी। जिसके बाद 19 नवंबर को पंचाग गणना और धार्मिक मान्यताओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में आसमान में बादलों का डेरा रहा। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।