Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा रहेगी स्थगित

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:31 PM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है जिसके चलते सोमवार को चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। देहरादून में 150 मिमी तक बारिश दर्ज की गई जिससे कई इलाकों में बादल फटने जैसी स्थिति बन गई। नदियों के उफान से आसपास के लोग खतरे में हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में सोमवार को भी नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम कहर बरपा रहा है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है। पहाड़ों से लेकर नदी-नालों के आसपास भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन नौ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है। पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। पूरी रात भारी बारिश के कारण जगह-जगह नुकसान हुआ।

    वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जानमाल के नुकसान की भी सूचना है। वहीं, नदियों के उफान पर आने से आसपास बसे लोग खतरे की जद में हैं। भारी बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को चारधाम यात्रा स्थगित रहेगी। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी समस्त रेखीय विभागों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं। इसके बाद मंंगलवार को भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी वर्षा के दौर बने रह सकते हैं।

    दून में रातभर में 150 मिमी वर्षा

    शनिवार रात से रविवार सुबह तक दून में भारी वर्षा का दौर चला। इस दौरान दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। सहस्रधारा रोड क्षेत्र में सुबह बादल फटने जैसे हालात हो गए और तीन घंटे में 157 मिमी बारिश हुई। जौलीग्रांट में 132, मालदेवता में 125 मिमी और हाथीबड़कला क्षेत्र में 101 मिमी वर्षा हुई।