Uttarakhand Weather: एक घंटे की जोरदार बौछार से दून पानी-पानी, उत्तरकाशी समेत सात जिलों में भारी बारिश के आसार
देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। एक घंटे में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया। घंटाघर और प्रिंस चौक जैसे प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा का दौर जारी है। सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदली और घने बादलों के बीच अचानक तीव्र बौछारों का सिलसिला शुरू हो गया। करीब सवा एक बजे से सवा दो बजे तक लगातार हुई जोरदार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। इस दौरान स्कूलों की छुट्टी होने से छात्र-छात्राओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को दून में एक घंटे के भी शहर में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश इतनी तीव्र थी, सड़कों पर वाहनों के पहिए तक थम गए। पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहन सवारों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण बाजारों में खरीदारी करने उमड़ी भीड़ भी तितर-बितर हो गई। इस दौरान शहर के ज्यादातर क्षेत्र पानी से सराबोर हो गए।
घंटाघर से दर्शनलाल चौक तक सड़क तालाब में तब्दील हो गई। दून अस्पताल चौक से कचहरी तक नालियां उफान पर आने से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर बहता रहा। वहीं, प्रमुख सड़कों पर सीवर लाइन भी ओवरफ्लो हो गईं और बदबूदार सीवेज सड़कों पर बहने से आवाजाही में दिक्कतें पेश आईं। गांधी रोड पर प्रिंस चौक जलमग्न हो गया, लेकिन यहां प्रशासन की ओर से स्थायी रूप से लगाए गए वाटर पंप से जल निकासी करा दी गई। रेलवे स्टेशन के बाहर भी सड़क सराबोर रही।
वहीं, मुख्य बाजारों में भी सड़कों पर बारिश का पानी बहता रहा। इसके अलावा आवासीय कालोनियों में भी जगह-जगह जलभराव हो गया और कई घरों में पानी घुसने की सूचना है। भारी बारिश के कारण रिस्पना-बिंदाल समेत अन्य नदी-नाले भी उफान पर आ गए। दून के सहस्रधारा में 80 मिमी और मालदेवता में सर्वाधिक 104 मिमी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। शनिवार को भी दून में तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
देहरादून समेत सात जिलों में भारी वर्षा के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। शुक्रवार को दोपहर में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादल छा गए। देहरादून में करीब एक घंटा जाेरदार बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। इसके अलावा रविवार को बागेश्वर व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।