Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, आज देहरादून सहित चार जिलों में भारी वर्षा के आसार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नरेंद्रनगर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। पंडितवाड़ी के पास पेड़ गिरने से राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। पुलिस ने वन विभाग पर कमजोर पेड़ों को हटाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    देहरादून सहित चार जिलों में भारी वर्षा के आसार. Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में वर्षा का दौर जारी है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और वर्षा होती रही। दिन में मौसम थोड़ा ठीक रहा, जबकि शाम को फिर वर्षा हुई। नरेंद्रनगर में सर्वाधिक 56.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

    बड़ा पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा

    गुरुवार सुबह पंडितवाड़ी के निकट एक बड़ा पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया, जिसके कारण देहरादून-पांवटा हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। इस दौरान स्कूली बच्चे, अभिभावक और आफिस जाने वाले लोग जाम में फंस गए।

    कुछ देर बाद दोपहिया वाहनों को साइड से निकाला गया, लेकिन चारपहिया वाहन जाम में फंसे रहे। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ काटकर हटाया।

    पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे पंडितवाड़ी के पास हाईवे पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना ऐसे समय में हुई, जब बच्चे स्कूल के लिए घर से निकलते हैं। जाम में फंसने के कारण कई छात्र देर से स्कूल पहुंचे।

    पुलिस के अनुसार वन विभाग को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं कि मार्ग पर जो खोखले पेड़ हैं, उन्हें हटा दिया जाए, लेकिन वन विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में सड़क किनारे खोखले पेड़ आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं। पूर्व में पेड़ गिरने से जानमाल का नुकसान हो चुका है।