Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश और बर्फबारी? आ गई मौसम की ताजा अपडेट

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन पारे में बढ़ोतरी हुई है। देहरादून में हल्का कुहासा छाया रहा और दिन में चटख धूप खिली। आने वाले दिनों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली देहरादून टिहरी पिथौरागढ़ बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update:  उत्तराखंड में देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिलने से ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में कुछ इजाफा हुआ है। हालांकि, सुबह-शाम कंपकंपी बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में शुष्क मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है।

    ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्‍तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव

    ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। इसके बाद आगामी 27 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है।

    रविवार को दून में सुबह हल्की धुंध छायी रही, लेकिन दिन में चटख धूप खिल गई और पारे में वृद्धि से हल्की गर्माहट महसूस की गई। शुष्क मौसम के कारण अधिक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य अधिक चल रहा है। दिन में धूप भले ही कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। लेकिन, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है।

    चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

    UPCL ने दिखाई दरियादिली, उत्‍तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को मिली बड़ी राहत

    अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। आगामी 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने के कारण वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

    • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
    • देहरादून, 24.5, 7.2
    • ऊधमसिंह नगर, 23.7, 3.4
    • मुक्तेश्वर, 16.0, 3.5
    • नई टिहरी, 17.1, 5.0

    वर्षा नहीं होने से सूखी ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन

    बागेश्वर : वर्षा नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। जिससे लोग बीमार पड़ने लगे हैं। खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि की शिकायत कर रहे हैं। वहीं, खेती पर भी असर पड़ने लगा है। जिससे किसान चिंतित होेने लगे हैं। रविवार को हल्के बादल छाने से वर्षा की संभावना बनी। हालांकि अपराह्न बाद धूप निखर गई। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि जला रहे हैं। पिछले लंबे समय से वर्षा नहीं हो सकी है।

    बीच में हल्की बूंदाबांदी के बाद हिमालयी गांवों में हिमपात हुआ। जिसके बाद मौसम खुल गया। इसबीच जर्बदस्त सूखी ठंड पड़ रही है। रात को आसमान साफ रहने से जमकर पाला गिर रहा है। वह फल, सब्जी तथा रबी की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग भी सूखी ठंड में चपेट में आने लगे हैं।

    इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कपकोट के भराड़ी बाजार, पुल बाजार, कपकोट बाजार, कपकोटी पुल के पास, गरुड़, काफलीगैर तथा नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को कंबल आदि वितरित किए जा रहे हैं। शीतलहर से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है।