Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पहाड़ों की बर्फबारी ने छुड़ाई मैदान में कंपकंपी, कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम; देखें अपडेट

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:48 AM (IST)

    Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा और धुंध परेशानी का सबब बन रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी है।

    Hero Image
    Weather Update: उत्तराखंड में मौसम अपना रंग दिखा रहा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और धुंध मुश्किलें बढ़ा रही हैं। चोटियों पर हिमपात के बाद निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं। इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाया रह सकता है। इसके बाद आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी का दौर होने की आशंका है।

    मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। दोपहर में आसमान साफ रहा और गुनगुनी धूप खिली। हालांकि, दिनभर सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। शाम को भी पारे में गिरावट दर्ज की गई। उधर, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर दूसरे दिन भी हल्का हिमपात हुआ। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कंपकंपी बढ़ गई।

    नैनीताल की झील का ठंड के मौसम में दृश्य।

    11 और 12 को बारिश के लिए यलो अलर्ट

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिससे तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी है। आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: ठंड से यूपी में एक और मौत, आज कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट ! घना कोहरा छाने की चेतावनी

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    • देहरादून, 20.6, 7.4
    • ऊधमसिंह नगर, 14.5, 8.9
    • मुक्तेश्वर, 15.1, 2.8
    • नई टिहरी, 14.2, 3.2

    घने कोहरे में गाड़ियां लेट

    घने कोहरे के कारण 11 ट्रेनें रद्द रही और कई ट्रेन है अपने निर्धारित समय से एक से चार घंटे की देने से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी और रद्द के चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कोहरे के कारण देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस, अमृतसर से देहरादून जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस, देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस देरी से चल रही है।

    ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया एसपी ? सराफा लूटकांड में ढेर किया था बदमाश

    टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अमृतसर से कानपुर जाने वाली कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, बरौनी से अंबाला कैंट जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस, अंबाला से बरौनी जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस, कानपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस मंगलवार को ट्रेनों का संचालन रद्द रहा।

    देरी से आने के कारण परेशान हुए यात्री

    वही लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट 1 घंटे की देरी से, हावड़ा से योग नगरी ऋषि के जाने वाली दून एक्सप्रेस, गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से, देहरादून से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे की देरी से, अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट की देरी से, कोलकाता से जम्मू तवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।