Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather News: देहरादून और टिहरी में भारी बारिश की चेतावनी, यहां दो दिन पहले फटा था बादल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 10:56 PM (IST)

    Uttarakhand Weather News उत्‍तराखंड के देहरादून और टिहरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने दोनों जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुदरत की भीषण तबाही का मंजर झेल रहे प्रभावित फिर भयभीत हैं।

    Hero Image
    मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर से देहरादून और टिहरी में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather Newsदेहरादून व टिहरी जिलों में इस सप्ताह बादल फटने से मची तबाही से लोग अभी उबरे नहीं हैं और मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार रात्रि से एक बार फिर से देहरादून और टिहरी जनपदों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई क्षेत्रों में दोपहर बाद हुई मूसलधार वर्षा

    मंगलवार को देहरादून के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद मूसलधार वर्षा हुई। हालांकि मालदेवता आपदा प्रभावित क्षेत्र में वर्षा नहीं हुई।

    देहरादून और टिहरी में हो सकती भारी बारिश

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो दौर बौछारें पड़ने की संभावना है। जबिक देहरादून और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

    शासन प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह

    खतरे को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों जनपदों में शासन प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मौसम शुल्क रहा।

    तापमान में हुई बढ़ोतरी

    धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दून के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद चार बजे से हल्की बारिश हुई। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी नहीं हुई।

    देहरादून का अधिकतम तापमान रहा 34.4 डिग्री सेल्सियस

    देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। टिहरी का अधिकतम तापमान 26.6 व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    गोपेश्वर: 250 से भी अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति ठप

    श्रीनगर से आपूर्ति हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन नंदप्रयाग के पास का टावर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चमोली जनपद के करीब 250 गांवों में विद्युत सप्लाई ठप हो गई है।, जिससे लोगों को भारी गर्मी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    ऊर्जा निगम की ओर से अब यहां वैकल्पिक लाइन खींची जा रही है। पर्थाडीप में विद्युत लाइन के दो अन्य टावर भी भूस्खलन की जद में आ गए हैं। इसी क्षेत्र से दशोली और जोशीमठ विकास खंड के गांवों के लिए 66 केवी की विद्युत लाइन सप्लाई होती है।

    21 अगस्त को भी देवलीबगड़ में भूस्खलन होने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऊर्जा निगम के ईई सूरज मल्ल ने बताया कि पर्थाडीप में विद्युत लाइन का टावर क्षतिग्रस्त होने से तार टूट गए हैं। देर रात तक बिजली सुचारु कर ली जाएगी।

    Uttarakhand News: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्रनगर के पास तीसरे दिन भी रहा बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं