Uttarakhand Unlock: खुलने लगे सिनेमाघर, अब दर्शकों और बड़ी फिल्मों का इंतजार
50 फीसद क्षमता के साथ संचालन की अनुमति देने के बाद दून के सिनेमाघर धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। हालांकि अभी सिनेमाघरों की पुरानी रौनक नहीं लौटी है। इसके लिए सिनेमाघर संचालकों को बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड सरकार के 50 फीसद क्षमता के साथ संचालन की अनुमति देने के बाद दून के सिनेमाघर धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। हालांकि, अभी सिनेमाघरों की पुरानी रौनक नहीं लौटी है। इसके लिए सिनेमाघर संचालकों को बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार है। 15 अगस्त को पवन सिंह की 'हम हैं राही प्यार के', 19 अगस्त को अक्षय कुमार की 'बेलबाटम, रिलीज हो चुकी है, जबकि 27 को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' और तीन सितंबर को फास्ट एंड फ्यूरियस से बड़ी उम्मीदें हैं
देहरादून में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन को मिलाकर कुल दस सिनेमाघर हैं। इनमें से मल्टीप्लेक्टस खुलने शुरू हो गए हैं। बीते दो अगस्त को पीवीआर मल्टीप्लेक्स में फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो गया था। पांच अगस्त से राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी और क्रास रोड माल स्थित मूवी लाउंज को भी दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से पालन किया जा रहा है।
दर्शकों को हाथ सैनिटाइज कराने के बाद फेस मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि, अभी दूनवासियों में पुराना रुझान देखने को नहीं मिल रहा। ऐसे में संचालकों का कहना है कि अभी सिनेमाघर खुलने को लेकर सकारात्मक माहौल दर्शाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में बड़ी फिल्में रिलीज होने के साथ दर्शक भी बढ़ेंगे।
जनवरी से थे परेशान
सिनेमाघर संचालकों के लिए कोरोनाकाल काफी परेशानी भरा रहा है। बीते वर्ष लाकडाउन में लंबे समय तक बंद रहने के बाद अनलाक में 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमाघर खुले थे। इसके बाद इस वर्ष जनवरी में राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी, लेकिन बड़ी फिल्मों के रिलीज नहीं होने और दर्शकों के नहीं बढऩे से मायूसी बरकरार रही। उसके बाद दूसरी लहर में सिनेमाघरों को फिर बंद करना पड़ा। अब जाकर इन्हें फिर से खोलने के आदेश हुए हैं।
सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स एवं सचिव उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के निदेशक सुयश अग्रवाल कहते हैं, पहले दिन 30 दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। पर, अब संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इस समय नोबडी फिल्म व कान्ज्यूरिंग के पांच-पांच शो दिखाए जा रहे हैं। दर्शकों में सिनेमाघरों को लेकर सकारात्मक माहौल बना रहे, इसलिए संचालन फिर से शुरू किया है। लंबे समय से सिनेमाघर बंद होने से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। उम्मीद है कि बड़ी फिल्में आने पर दर्शकों की संख्या भी बढ़ने लगेगी।
नटराज सिनेमा के संचालक भीमसेन मुंजाल का कहना है कि अभी कुछ हालीवुड की फिल्में रिलीज हुई हैं। अधिकांश दर्शक त्योहार पर या किसी विशेष दिन बालीवुड की बड़ी फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। रक्षाबंधन और दीवाली तक नई बड़ी फिल्में आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।