Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Under-19 Womens Cricket Team: उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2020 02:41 PM (IST)

    उत्तराखंड की अंडर-19 की महिला वनडे टीम घोषित कर दी गई है। ज्योति गिरी को कप्तान बनाया गया है।

    Under-19 Womens Cricket Team: उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

    देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंडर-19 की महिला वनडे टीम घोषित कर दी है। ज्योति गिरी को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप बतौर उप कप्तान टीम में शामिल हैं। 

    शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव ने 15 सदस्यीय टीम के साथ ही चार स्टैंडबाय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की लिस्ट जारी की। संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल और हाल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम का चयन किया गया है। बीसीसीआइ की अंडर-19 महिला वन डे लीग के लिए टीम तैयार कर दी गई है। जल्द ही वन डे लीग शुरू हो जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है 15 सदस्यीय टीम 

    ज्योति गिरी (कप्तान), नंदिनी कश्यप (उप कप्तान), निशा शर्मा, पूजा राज, मीनाक्षी, रितिका सुपियाल, राघवी बिष्ट, लक्ष्मी बसेरा, सफीना, अंजलि गोस्वामी, शगुन, मुस्कान, रुचि चौहान, तानिया, नीलम भारद्वाज 

    स्टैंड बाय 

    वंशिका, रितिका रावत, कनक, अंकिता बिष्ट 

    सपोर्ट स्टाफ 

    -मैनेजर- कमला भंडारी 

    -कोच- रागिनी मल्होत्रा 

    -ट्रेनर- मानसी पटवर्धन 

    -फीजियो- ओमी यादव

    फुटबॉल सुपर लीग में दून वैली का जीत से आगाज 

    जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग में दून वैली ने ठाकुरपुर एफसी को 5-0 से हराकर शानदार आगाज किया। पवेलियन मैदान में शनिवार से शुरू हुई सुपर लीग में दून वैली और ठाकुरपुर एफसी के बीच ग्रुप ए का पहला मैच खेला गया। दून वैली के खिलाडिय़ों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। 19वें मिनट में दून वैली के फारवर्ड अनुज रावत ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद भी दून वैली का दबदबा रहा। 49वें मिनट में रवि ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 55वें मिनट में दून वैली के फारवर्ड शशांक ममगाईं ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। 

    यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: उत्तराखंड की महाराष्ट्र पर मजबूत पकड़, जानिए स्कोर

    64वें मिनट में सौरव नेगी और 67वें मिनट में रवि ने गोल दागकर दून वैली को 5-0 से जीत दिला दी। मैच के दौरान दून वैली के योगेश रावत को येलो कार्ड दिखाया गया। मैच में सतीश कुलाश्री ने रेफरी, प्रवीन फरासी और अभिषेक पुंडीर ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई। इससे पहले पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल अजय सूद ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर लीग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ के सचिव राजेंद्र रावत, अनिल रावत, राहुल रावत, बुद्धिमान थापा, पुष्कर गुसाईं आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: CK Naidu Trophy: अवनीश सुधा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड ने गोवा को हराया

    comedy show banner
    comedy show banner