देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में लगी आग, सवार थे कई लोग; मच गया हड़कंप
उत्तराखंड परिवहन निगम की लोहाघाट डिपो की एक बस में देहरादून के लालतप्पड़ में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इंजन से धुआं उठने के बा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, डोईवाला (देहरादून)। उत्तराखंड परिवहन निगम की लोहाघाट डिपो की बस में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालतप्पड़ के नेचर विला व साइ मंदिर के बीच में गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।
इंजन से धुआं उठने के बाद आग पूरी बस में फैल गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी लोग समय से नीचे उतर गए थे। बस के अंदर की सभी सीट व अगले टायर पूरी तरीके से जल गए हैं।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।