Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mussoorie Tourism: वीकेंड पर चले आइए मसूरी, कपल्स के लिए है ये बेस्‍ट डेस्टिनेशन; इन जगहों को देखना न भूलें

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:36 PM (IST)

    Mussoorie Tourism अगर आप वीकेंड पर मसूरी घूमने आ रहे हैं तो यहां आपको बहुत कुछ देखने और घूमने को मिलेगा। मसूरी में आप कैमल्स बैक रोड माल रोड गन हिल मसूरी झील और भी कई जगहों पर जा सकते हैं।

    Hero Image
    Mussoorie Tourism इस वीकेंड पर आप कहीं घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो मसूरी बेस्‍ट टूरिस्‍ट स्पॉट है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Tourism इस वीकेंड पर आप कहीं घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो मसूरी बेस्‍ट टूरिस्‍ट स्पॉट है। उत्‍तराखंड का यह पर्यटन स्‍थल दोस्‍तों और कपल्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन है। तो देर किस बात की, जल्‍दी से अपना टूर प्‍लान करें और चले आइए यहां। आइए हम आपको बतातें है कि आप मसूरी में कहां-कहां घूम सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 माल रोड (Mall Road)

    माल रोड शहर के केंद्र में स्थित है। माल रोड दो बाजारों (कुलरी बाजार और लाइब्रेरी चौक) को जोड़ता है। आपको यहां विंटर वियर, खिलौनों से लेकर गिफ्ट आइटम और स्मृति चिन्ह की दुकानें मिलेंगी।

    2 गन हिल (Gun Hill)

    गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी (2122 मीटर) है। आप गन हिल पर एक रोमांचक रोपवे का आनंद ले सकता है। यहां से हिमालय पर्वतमाला का मंत्रमुग्‍ध करने वाला नजारा दिखता है।

    3 कैमल्स बैक रोड (Camels Back Road)

    कैमल्स बैक रोड की लंबाई तीन किमी है। यह लाइब्रेरी प्वाइंट से शुरू होकर कुलड़ी बाजार जाती है। इस सड़क का आकर ऊंट जैसा है। इस कारण इसका नाम कैमल्स रोड पड़ा है।

    4 मसूरी झील (Mussoorie Lake)

    मसूरी झील मसूरी-देहरादून रोड पर स्थित एक पिकनिक स्‍पाट है। यहां पर आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।

    5 कैंप्‍टी फाल

    कैंप्‍टी फाल मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी से गिरता ये झरना आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगा।

    6  सुरकंडा देवी

    सुरकंडा मंदिर मसूरी-चंबा मोटर मार्ग पर पर्यटन स्थल धनोल्टी से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। मान्‍यता है कि इस स्‍थान पर माता सती का सिर गिरा था। इस लिए यह सिरकंडा कहलाया जो बाद में सुरकंडा नाम से प्रसिद्ध हो गया।

    7 लंढौर

    लंढौर शहर के पूर्वी छोर पर स्थित है। लंढौर ब्रिटिशकाल की छावनी है। इसका नाम यूके के दक्षिण पश्चिम वेल्स के एक सुदूर गांव लैंडडार के नाम पर रखा गया है।

    8 जार्ज एवरेस्ट

    सर जार्ज एवरेस्ट का घर और प्रयोगशाला मसूरी में पार्क रोड में स्थित है, जो गांधी चौक लाइब्रेरी बाजार से करीब 6 किमी की दूरी पर पार्क एस्टेट में स्थित है। वर्ष 1832 में इस घर और प्रयोगशाला का निर्माण हुआ था। जिसे सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एंड लेबोरेटरी के नाम से जाना जाता है।

    9 क्राइस्ट चर्च

    मसूरी में अंग्रेजों द्वारा क्राइस्ट चर्च 1836 में बनाया गया था। चर्च के बगीचे में देवदार का एक पेड़ है। जिसे वेल्स की राजकुमारी ने मसूरी यात्रा के दौरान लगाया था ( जो बाद में क्वीन मैरी बनी थी)।

    10 लाल टिब्‍बा

    लाल टि‍ब्‍बा समुद्र तल से 2438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मसूरी की सबसे ऊंची पहाड़ी है। यहां से बर्फ से ढकी चोटियों का मनोरम दृश्‍य दिखाई देता है।

    यह भी पढ़ें: History of Mussoorie: जब दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में लोग जलाते थे लालटेन, तब मसूरी में जलता था बिजली का बल्ब

    कैसे पहुंचे मसूरी

    • फ्लाइट: मसूरी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जौलीग्रांट है। यहां से मसूरी की दूरी करीब 59-60 किमी है। एयरपोर्ट से मसूरी जाने के लिए टैक्सी और बस मिल जाती है।
    • ट्रेन : मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है। यहां से मसूरी लगभग 34 से 35 किमी दूर है। देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी के लिए टैक्सी और बस मिल जाती है।
    •  रोड : अगर बस से जातें है तो तो दिल्ली से मसूरी जाने के लिए कई बसें चलती हैं। आप पर्सनल वाहन जैसे बाइक और कार से भी जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism: लैंसडौन के लिए दो दिन का करें टूर प्लान, एडवेंचर से लेकर मस्ती तक सब मिलेगा मात्र 2500 रुपये में

    फोटो साभार : पर्यटक विभाग, उत्‍तराखंड।