Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Christmas और New Year सेलिब्रेशन को तैयार, होटल 60 फीसद तक बुक

    Christmas and New Year Celebration प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी के होटल संचालकों में नववर्ष और क्रिसमस के जश्न को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं। शहर के प्रमुख होटल में करीब 60 फीसद तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 15 Dec 2020 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    ये प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Christmas और New Year सेलिब्रेशन को तैयार।

    संवाद सूत्र, मसूरी(देहरादून)। Christmas and New Year Celebration प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी के होटल संचालकों में नववर्ष और क्रिसमस के जश्न को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं। शहर के प्रमुख होटल में करीब 60 फीसद तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटल संचालकों के अनुसार इसके अलावा पिछले दिनों की तुलना में पूछताछ भी बढ़ी है। सैलानी ऑक्यूपेंसी को लेकर फोन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आशंका जताई जा रही थी कि इस बार मसूरी में क्रिसमस और नववर्ष का जश्न फीका रह सकता है। होटल संचालक सरकार की गाइडलाइन को लेकर भी बेचैन थे। इसके तहत राज्य की सीमाओं पर बाहर आने वालों के रैंडम टेस्ट कराए जा रहे हैं। हालांकि, होटल संचालक इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन उन्हें लग रहा था कि इससे पर्यटकों की तादाद में कमी आ सकती है।

    मसूरी होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी रामकुमार गोयल के अनुसार एडवांस बुकिंग उम्मीद से ज्यादा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह गति पकड़ेगी। गोयल बताते हैं कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या उम्मीद जगाने वाली है। अगर हिमपात हुआ तो मसूरी में रौनक और बढ़ेगी।

    होटल रमादा के महाप्रबंधक हर्षमणि सेमवाल बताते हैं कि उनके यहां क्रिसमस और नववर्ष के लिए 50 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं। वह बताते हैं पर्यटक फोन से पूछताछ भी कर रहे हैं। होटल जेपी रेजीडेंसी मनोर के वाइस प्रेसीडेंट अनिल शर्मा के अनुसार क्रिसमस के लिए उनके यहां अच्छी बुकिंग है, लेकिन नये साल की पूर्व संध्या के लिए अभी पंद्रह से बीस फीसद बुकिंग ही हुई है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि होटलों में जश्न के दौरान कोविड की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी-नैनीताल में बुकिंग रद करा रहे सैलानी, नई गाइडलाइन से परेशान होटल संचालक