Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Tourism: सख्ती के बावजूद मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों का रेला, बिना नेगेटिव रिपोर्ट भी पहुंच रहे; पुलिस ने लौटाया

    Uttarakhand Tourism पुलिस की सख्ती और भारी बारिश के बाद भी वीकेंड पर मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों का रेला कम नहीं हो रहा है। दिल्ली हरियाणा समेत तमाम अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 25 Jul 2021 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    सख्ती के बावजूद मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों का रेला।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Tourism पुलिस की सख्ती और भारी बारिश के बावजूद वीकेंड पर मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों का रेला कम नहीं हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा समेत तमाम अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इससे प्रमुख बाजार तो पैक हैं ही, सड़कों पर भी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से कई स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण के बगैर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बीते वीकेंड की तुलना में पर्यटकों की संख्या में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई है। हालांकि, इसका कारण पहाड़ों में भारी बारिश से पेश आ रही दिक्कतों को माना जा रहा है। इधर, दून में सीमा में प्रवेश के दौरान सख्ती से चेकिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैम्पटी में लौटी रौनक, 2000 पर्यटक पहुंचे

    पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में पत्थर और मिट्टी आने के कारण कुछ दिनों तक पर्यटकों के नहाने पर रोक लगाई गई थी। इसके कारण कैम्पटी फाल सुनसान नजर आ रहा था, लेकिन शनिवार को दो हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे। हालांकि अब फाल में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एक समय में 50 पर्यटकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए पर्यटकों को देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा, जबकि बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के घूमने पहुंचे 21 वाहनों में सवार 103 पर्यटकों को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया।

    नैनीताल में वीकेंड पर दस हजार पर्यटक पहुंचे

    वीकेंड पर सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस की सख्ती के चलते पर्यटक आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही शहर में एंट्री कर सके। बारापत्थर व रूसी बाइपास में चेकिंग की गई और दस-दस वाहनों को नियमित अंतराल पर छोड़ा गया। लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल से करीब 600 और कालाढूंगी रोड से 900 से अधिक वाहनों की एंट्री हुई। इससे पार्किंग स्थल भी पैक हो गए। करीब दस हजार पर्यटक विभिन्न शहरों से नैनीताल पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: वीकेंड पर मसूरी-नैनीताल पैक, घंटों तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहे पर्यटक