Uttarakhand Tourism: ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे में 29 गांव अधिसूचित, जानिए इस योजना के बारे में
Uttarakhand Tourism पर्यटन विभाग ने ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे नियमावली के प्रविधानों के तहत बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली व उत्तरकाशी जिलों के 29 गां ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Tourism उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे नियमावली के प्रविधानों के तहत बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी जिलों के 29 गांवों को अधिसूचित किया है। यानी, इन गांवों के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वहां के चयनित आवेदकों को अटैच्ड टायलेट सहित नए कक्षों के निर्माण को प्रति कक्ष 60 हजार और पूर्व से निर्मित कक्षों की साज-सज्जा के लिए 25 हजार रुपये प्रति कक्ष के हिसाब से राज सहायता दी जाएगी।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा। मूल्यांकन समिति के परीक्षण के बाद डीएम की संस्तुति पर अनुदान राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की संभावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधाएं जुटाना और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयां प्रदान करना है।
सहायता देकर सरकार स्थानीय व्यक्तियों को सशक्त कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड काल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को पर्यटन के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना कारगर सिद्ध होगी।
रायवाला व प्रतीतनगर में वन सीमा पर सौर ऊर्जा बाड़ लगाने के निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शुक्रवार को वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भरतरी को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला और प्रतीतनगर में वन सीमा पर सौर ऊर्जा बाड़ लगवाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे रायवाला, प्रतीतनगर क्षेत्र में वन्यजीवों द्वारा फसलों समेत अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गुलदार समेत अन्य हिंक वन्यजीवों के कारण जनसामान्य को खतरा बना रहता है। अग्रवाल ने खदरी, सोमेश्वर नगर आदि क्षेत्रों में गुलदार और छिद्दरवाला में हाथियों की सक्रियता को देखते हुए गश्त बढ़ाने पर बल दिया।
उन्होंने सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहबनगर, भट्टोंवाला, रुषाफार्म समेत अन्य क्षेत्रों में कैंपा के जरिये सड़क का निर्माण कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों से सटे संपर्क मार्गों को पक्का करना जरूरी है।विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य में बर्ड फ्लू के संबंध में भी प्रमुख मुख्य वन संरक्षक भरतरी से जानकारी ली। भरतरी ने उन्हें बताया कि पक्षियों की मौत के मामलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रवासी पक्षियों की निगरानी के लिए संभावित क्षेत्रों में ड्रोन की व्यवस्था और 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच के सड़क पर वन्यजीवों का आवागमन न हो, इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।