कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: पहली पारी में 193 पर सिमटा उत्तराखंड
सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पूरी टीम महज 193 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में गोवा ने पांच विकेट पर 169 रन बनाए।
देहरादून, जेएनएन। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पूरी टीम महज 193 रनों पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में गोवा ने संभलकर खेलते हुए पांच विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। पहली पारी में गोवा भी 104 रनों पर ढेर हो गई थी।
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में रोमांच बढ़ता जा रहा है। पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा न कर पाने के बाद गोवा की टीम ने उत्तराखंड को भी 193 रन पर रोक दिया। उत्तराखंड की टीम 123 रन पर चार विकेट से आगे पारी को बढ़ाने उतरी। एक छोर पर डटे सलामी बल्लेबाज कश्यप 77 रन के निजी स्कोर पर गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे।
इसके अलावा अभिनव बिष्ट 16 रन और गौरव 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निचले क्रम के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। निहाल ने पांच और दीपराज ने तीन विकेट चटकाए। मिश्रा ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने संभलकर खेलते हुए बढ़त का पीछा किया।
सलामी बल्लेबाज इशान ने एक छक्के और छह चौकों की बदौलत 59 रन बनाए। हालांकि, इशान के साथ कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। रोहित दो, आदित्य एक और मंथन महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान कहलोन 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे। दीपराज दस रन बनाकर नाबाद हैं। उत्तराखंड की ओर से गौरव तीन, जबकि जगमोहन और हिमांशु एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। मैच के दूसरे दिन दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण पूरे ओवर नहीं हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।