Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Teacher Recruitment: प्राथमिक शिक्षक के 1670 पदों के लिए रिकॉर्ड आवेदन, प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:04 AM (IST)

    उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक के 1670 पदों के लिए 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताक ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के 11 जनपदों में प्राथमिक शिक्षक के कुल 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण की जाए, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जनपदवार भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन प्राप्त किए गए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 230 पदों के लिए 6600 आवेदन, चमोली में 162 पदों के लिए 6040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5667, टिहरी में 216 पदों के लिए 6100, उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5259 और देहरादून में 97 पदों के सापेक्ष 2813 आवेदन मिले हैं।

    इसी प्रकार नैनीताल में 129 पदों पर 6255, अल्मोड़ा में 241 पदों पर 6634, बागेश्वर में 118 पदों पर 5780, चंपावत में 85 पदों पर 5190 तथा पिथौरागढ़ में 103 पदों के लिए 5523 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- 484 करोड़ खर्च कर अतिरिक्त 734 करोड़ के लिए ठोका दावा, विकास के रथ पर सवार उत्तराखंड

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जनपदों में आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर शैक्षिक गुणांक निर्धारित कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

    इसके बाद जनपद स्तर पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।