उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के नवादा में दी दबिश, दो साइबर ठगों को धर-दबोचा, ऐसे करते थे ठगी
स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के नवादा में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शातिरों ने इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून के एक व्यक्ति से साइबर ठगी करने वाले दो शातिरों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी की थी।
शिमला बाईपास निवासी अमन कुमार ने 30 अक्टूबर 2021 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का एक विज्ञापन इंटरनेट मीडिया पर देखा था। उनके मकान में गोदाम खाली था तो उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने की योजना बना ली और विज्ञापन पर दिए फोन नंबर पर संपर्क कर आवेदन कर दिया।
कुछ दिन बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की डीलरशिप के लिए आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही कहा कि इसके लिए विभिन्न शुल्कों के रूप में 20 से 25 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद शातिरों ने अमन कुमार से 10 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों व ई-वालेट में डलवा लिए।
इस मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी, ई-वालेट व बैंक खातों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि धनराशि बिहार और बंगाल के बैंक खातों में जमा करवाई गई। मोबाइल नंबर भी इन्हीं राज्यों में पंजीकृत थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम 15 दिसंबर को बिहार के शेखपुरा पहुंची, जहां 16 दिसंबर को आरोपित रुपेश कुमार व संदीप कुमार दोनों निवासी थालकोस पाकरी जिला नवादा बिहार को दबोच लिया गया।
आरोपितों ने बताया कि वह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप का फर्जी विज्ञापन तैयार कर उसको इंटरनेट मीडिया पर डालते हैं। इसके बाद संपर्क करने वाले व्यक्ति को डीलरशिप देने का झांसा देकर उससे विभिन्न शुल्कों के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन, चार सिमकार्ड, एक पासबुक व चेकबुक, एक सोने की चेन और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।