Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड एसटीएफ ने दो कश्मीरी छात्रों से की पूछताछ, श्रीनगर में गैर हिंदुओं की हत्या का मामला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:11 AM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो कश्मीरी छात्रों को प्रेमनगर क्षेत्र से पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि एसआइटी की पूछताछ में कोई बात ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड एसटीएफ ने दो कश्मीरी छात्रों से की पूछताछ।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। श्रीनगर में गैर हिंदुओं की हत्या के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो कश्मीरी छात्रों को प्रेमनगर क्षेत्र से पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि एसआइटी की पूछताछ में कोई बात सामने नहीं आ पाई। पूछताछ के बाद दोनों छात्र को छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते रविवार व सोमवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी व एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद स्थानीय स्तर के अलावा देश की सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। इस मामले में एसटीएफ को भी कुछ इनपुट मिले, जिसके बाद टीम ने गुरुवार देर शाम को दो छात्रों को उठाया। एसटीएफ ने दोनों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

    मामला राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते एसटीएफ भी अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि छात्र दून के चकराता रोड स्थित एक तकनीकी शिक्षा संस्थान में पढ़ते हैं। मामला संवेदनशील होने के चलते एसआइटी इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसियों की भी मदद ले सकती है। फिलहाल एसटीएफ की जांच जारी है।

    यह भी पढें- नैनीताल हाईकोर्ट ने विधायक भाटी हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद डीपी यादव को रिहा किया, सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे स्‍वजन

    गांजा के साथ एक गिरफ्तार

    राजधानी देहरादून की कैंट कोतवाली पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि गुरुवार देर शाम पुलिस बिंदाल क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान विशाल नेगी निवासी इंदिरा कालोनी के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, एसटीएफ ने गिरोह के तीन शातिर को किया गिरफ्तार