Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया बोले, आप के डर से मैदान छोड़ रहे कांग्रेसी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 09:14 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस नेताओं को अभी से हार का डर सताने लगा है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस नेताओं को अभी से हार का डर सताने लगा है। इसके साथ ही उन्होंने हरीश रावत की तुलना बरगद के पेड़ से की। उनका कहना है कि हरीश रावत वह बरगद हैं, जिसके नीचे कोई पौधा नहीं पनप सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आप के प्रदेश प्रभारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हरीश रावत बीते विधानसभा चुनाव में दो-दो सीट पर हार का मुंह देख चुके हैं। फिर भी वह खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे थे। अब वह अचानक चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं। इसके पीछे आप की बढ़ती लोकप्रियता है। आप की बढ़ती लोकप्रियता से उत्तराखंड में कांग्रेस का जहाज डूबने की कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस को पता चल गया है कि वह अगले चुनाव में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी। इस डर से कांग्रेसी नेता चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं। आप प्रभारी ने आगे कहा कि कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान जगजाहिर हो चुकी है। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह भोज ने भी गुटबाजी के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था।

    कांग्रेस वो जहाज बन गई है, जिसके कई कप्तान हैं। ऐसे में जहाज कैसे चलेगा, यह अपने आप में एक सवाल है। हरीश रावत अब समझ चुके हैं कि उनकी राजनीतिक चालें नहीं चलने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में बीजेपी ने एकबार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- किसानों को आंदोलन के लिए रहे