Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बीजेपी ने एकबार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- किसानों को आंदोलन के लिए रहे उकसा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 04:11 PM (IST)

    उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रही कांग्रेस इस मुद्दे का समाधान नहीं होने देना चाहती। वह भी तब जब पहले इसके समर्थन में वह सड़क से सदन तक इसकी खूबियां गिनाती रही।

    Hero Image
    उत्तराखंड में बीजेपी ने एकबार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Kisan Andolan उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रही कांग्रेस इस मुद्दे का समाधान नहीं होने देना चाहती। वह भी तब जबकि पूर्व में कृषि बिलों के समर्थन में वह सड़क से सदन तक इसकी खूबियां गिनाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है और इसमें वामपंथी दल भी उसके साथ शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता चौहान ने महंगाई के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर जो सेस लगाया है, वह अन्नदाताओं को सहूलियत देने के लिए उठाया गया कदम है। इसका आमजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस को किसानों की बेहतरी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने महंगाई पर कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट बताया। साथ ही कहा कि आंकड़े यह साबित कर रहे हैं कि पिछले 25 साल की अपेक्षा मोदी सरकार के कार्यकाल में ग्रोथ रेट सबसे अधिक और महंगाई सबसे कम रही है।

    मुख्यमंत्री से मिले उद्यान निदेशक

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश के नवनियुक्त उद्यान निदेशक डा.एचएस बावेजा ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने डा.बावेजा को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उत्तराखंड के औद्यानिकी विकास में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन (हिमाचल प्रदेश) में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. बावेजा को हाल में उत्तराखंड का उद्यान निदेशक नियुक्त किया गया था। डा.बावेजा ने शनिवार को यह कार्यभार ग्रहण किया।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जिलों में प्रवास करेंगे भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी, जनता के बीच पहुंचाएंगे उपलब्धियां