Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 700 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो की मौत और दो घायल

    उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लोखंडी के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया था।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में दो शख्स की मौत हो गई। जागरण

     जागरण संवाददाता, विकास नगर। उत्तराखंड शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार सुबह चकराता प्रखंड से जुड़े लोखंडी-बुधेर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर नीचे खाई में गिरने से उसमें सवार दो स्थानीय युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल लोग हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल चकराता में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान प्रकाश (32 )पुत्र टोलू व गुड्डू (33) पुत्र नंदिया दोनों निवासी ग्राम लेबरा-लोहारी तहसील चकराता के रूप में हुई है।

    इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से गिरा पारा; बदरी-केदारनाथ, हेमकुंड में बर्फबारी

    हादसे में गंभीर घायल गजेंद्र व सुमित उर्फ शेरू दोनों युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं। घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजवाल ने बताया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चकराता से हायर सेंटर विकासनगर व देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है।

    रेस्क्यू करती टीम। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Haridwar में हादसा, होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे लोगों से भरा वाहन पलटा; एक मौत

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।