Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: उत्तराखंड पुलिस रेड अलर्ट पर, Tourist Places की ड्रोन से निगरानी; हर गाड़ी की हो रही चेकिंग

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:43 AM (IST)

    कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चारधाम यात्रा मार्गों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस महानिदेशक ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और बॉर्डर चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। संदिग्धों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रमुख पर्यटक स्थलों और चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्रोन से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण संस्थान व स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाकर 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए हैं। पुलिस कंट्रोल रूप में प्रत्येक घंटे अपडेट लिया जाएगा। इसके अलावा जिलों के बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस बल बढ़ाने के साथ ही सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए आबादी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

    राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा

    पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बुधवार को समस्त जिलों की पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए। पर्वतीय राज्यों में पर्यटकों के पसंदीदा स्थानों में से एक उत्तराखंड में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    इसके अलावा आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी संवेदनशील संस्थानों व लोकप्रिय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पर्यटक स्थलों व चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्रोन से नजर रखते हुए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात रखने को कहा गया है। कंट्रोल रूम में स्टाफ बढ़ाते हुए प्रत्येक घंटे प्रदेश के सभी जिलों से अपडेट लेने के निर्देश दिए गए हैं।

    बैरियर प्वॉइंट लगाकर चेकिंग की जा रही

    शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में बैरियर प्वॉइंट बनाकर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्गों पर भी सुरक्षा के लिहाज से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य राज्यों से सटी सीमाओं पर दिन-रात निगरानी रखते हुए सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में देहरादून में भी पुलिस अधिकारी सड़कों पर तैनात हैं।

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से दून में एहतियातन चेकिंग की जा रही है। समस्त प्रमुख मार्गों से लेकर दूसरे जनपद व राज्यों को जाने-आने वाले मार्गों पर फोर्स तैनात की गई है। सभी थाना-चौकी की पुलिस चेकिंग अभियान में लगा दी गई है। विकासनगर और ऋषिकेश में भी चेकिंग की जा रही है।

    समस्त पुलिस अधिकारियों को स्वयं बैरियर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मसूरी में भी पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और आवाजाही के सभी मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है।

    दून में रातभर सड़कों पर पुलिस अधिकारी

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों पर रातभर पुलिस अधिकारी स्वयं चेकिंग व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं बना रहे हैं। एसएसपी स्वयं देर रात तक घंटाघर से लेकर अन्य बैरियर पर चेकिंग करा रहे हैं।

    आशारोड़ी, जोगीवाला, किशननगर, आराघर, सहस्रधारा क्रासिंग, दिलाराम चौक आदि प्रमुख स्थलों पर शहर के भीतर आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा विकासनगर और ऋषिकेश-डोईवाला में भी नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। बस्तियों में दिन में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मसूरी में भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल, पारा @40; आज गर्मी से राहत के आसार