Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2023 के स्वागत को उत्‍तराखंड तैयार, मसूरी-नैनीताल समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों में किए ये विशेष इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 12:04 PM (IST)

    New Year 2023 मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

    Hero Image
    New Year 2023 : मसूरी-नैनीताल समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों में किए ये विशेष इंतजाम

    जागरण संवाददाता, देहरादून : New Year 2023 : वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 के आगमन में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलानी भी देवभूमि की वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साह के साथ बुकिंग करा रहे हैं। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें हर रोज पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।

    ये रहेंगे विशेष इंतजाम

    नए साल के लिए होटलों में कई तरह के पैकेज उपलब्ध हैं, जिनमें ठहरने, खाने के साथ मनोरंजक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। सैलानियों के मनोरंजन के लिए ग्रुप पार्टी के साथ स्पेशल डिनर, गाला नाइट और बोन फायर का विशेष इंतजाम किया गया है। लोकगीत और संगीत की भी धूम रहेगी।

    लाइव म्यूजिक और सिंगिग व डांसिंग इवेंट भी होंगे। बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन व क्विज आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। इनका लुत्फ उठाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग एंट्री फीस रखी गई है, जो दो हजार से 50 हजार रुपये तक है। विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।

    मसूरी-नैनीताल में 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों की क्षमता

    मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में लगभग 400 होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट हैं, जिनमें करीब 30 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। यहां 2400 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है।

    इसी तरह नैनीताल और इसके आसपास होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट की कुल संख्या 1000 के करीब है। इनमें लगभग 25 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। नैनीताल में लगभग 5000 वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।

    कड़ाके की ठंड में होगा नए साल का स्वागत, गर्म कपड़े लेकर आएं

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्षा का आसार हैं। ऐसे में नए वर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के साथ होने की उम्मीद है। अगर, आप नया साल मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ जरूर रखें।

    उत्तराखंड में यहां मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न

    • देहरादून,
    • मसूरी,
    • धनोल्टी,
    • चकराता,
    • औली,
    • लैंसडौन,
    • नैनीताल,
    • मुक्तेश्वर,
    • कौसानी,
    • रानीखेत,
    • टिहरी झील,
    • ऋषिकेश,
    • नई टिहरी,

    मेहमानों के लिए सज रही सरोवर नगरी नैनीताल

    सरोवर नगरी नैनीताल सहित रामगढ़, भीमताल, रामनगर और समीपवर्ती पर्यटक स्थलों में होटल-रिसार्ट में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों के साथ ही बड़े होटलों में कुमाऊंनी व्यंजन पर्यटकों को परोसे जाएंगे।

    रामनगर के कार्बेट में नए साल के लिए बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। नैनीताल के उप जिलाधिकारी राहुल साह के अनुसार पार्किंग को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास व नारायण नगर में वाहनों को पार्क कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : Christmas और New Year पर पर्यटकों के स्‍वागत के लिए मसूरी तैयार, होटल, गेस्ट हाउस, लॉज 30 प्रतिशत बुक

    फिलहाल, नैनीताल में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नव वर्ष पर यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक नीचे जाने का अनुमान है।

    कारोबारियों को उम्मीद, नए साल पर पर्यटकों से लकदक रहेगी मसूरी

    होटलों में बढ़ रही एडवांस बुकिंग को देखते हुए मसूरी के होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि नए साल पर पहाड़ों की रानी पर्यटकों से लकदक रहेगी। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि मसूरी के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों कैम्पटी फाल, बुरांशखण्डा, धनोल्टी आदि में भी होटलों में लगातार बुकिंग बढ़ रही है।

    फिलहाल, मसूरी में दिन में तो चटख धूप खिल रही है, लेकिन शाम और सुबह के समय कड़ाके की ठंड हो रही है। रात में तापमान तेजी से गिर रहा है। सोमवार को मसूरी का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। नव वर्ष पर यहां न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।