Christmas और New Year पर पर्यटकों के स्वागत के लिए मसूरी तैयार, होटल, गेस्ट हाउस, लॉज 30 प्रतिशत बुक
Christmas 2022 New Year 2023 इस बार क्रिसमस और नव वर्ष दोनों वीकेंड में रविवार को पड़ रहे हैं। सैलानियों ने मसूरी की वादियों में क्रिसमस और नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए होटल गेस्ट हाउस लॉज आदि में बुकिंग करानी शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, मसूरी : Christmas 2022 New Year 2023 : अभी क्रिसमस के त्योहार और नव वर्ष के आगमन में भले ही कुछ दिन बाकी हैं, मगर पहाड़ों की रानी मसूरी में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
सैलानियों ने मसूरी की वादियों में क्रिसमस और नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, लॉज आदि में बुकिंग करानी शुरू कर दी है। 30 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक हो चुके हैं। पर्यटकों के इस उत्साह से होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
क्रिसमस और नव वर्ष दोनों वीकेंड में
इस बार क्रिसमस और नव वर्ष दोनों वीकेंड में रविवार को पड़ रहे हैं। तमाम लोगों की शनिवार को भी छुट्टी रहती है। ऐसे में तय है कि बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस और नव वर्ष पर बाहर घूमने निकलेंगे।
बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भी यह समय मुफीद होता है। इसी को देखते हुए मसूरी के पर्यटन व्यवसायी इन दोनों अवसरों पर भारी संख्या में पर्यटकों की आमद की आस लगाए हैं। वर्तमान में शहर में 350 से ज्यादा होटल, गेस्ट हाउस और लॉज है।
इनमें करीब 8500 कमरे हैं, जिनमें 26 हजार के आसपास लोग ठहर सकते हैं। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर मसूरी ही नहीं, पूरे प्रदेश के पर्यटन व्यवसायी आशान्वित हैं।
होटलों में औसतन 30 प्रतिशत बुकिंग
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक शहर के होटलों में औसतन 30 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। 20 दिसंबर से इसके जोर पकड़ने की उम्मीद है। जेपी रेजीडेंसी मनोर होटल के वाइस प्रेसीडेंट अनिल शर्मा ने बताया कि नया साल मनाने आने वाले पर्यटकों के लिये होटल ने स्पेशल पैकेज बनाए हैं, जो 50 हजार से शुरू हैं।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Tourism : चढ़ने लगा क्रिसमस और नए साल का रंग, नैनीताल के होटलों में 50 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग
अब तक क्रिसमस और नव वर्ष के लिए 30 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। होटल रमादा के जनरल मैनेजर हर्ष सेमवाल ने बताया कि उनका होटल नए साल के लिए पूरी तरह बुक हो चुका है। इससे पहले 24 से 29 दिसंबर तक के लिए 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। रमादा में नए साल के लिए स्पेशल पैकेज 38 हजार रुपये से शुरू हैं।
पुलिस और प्रशासन ने भी कसी कमर
पर्यटकों की भारी आमद की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए हैं। विशेषकर यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने कुछ दिन पहले ही अधिकारियों की बैठक लेकर उनको निर्देशित किया था।
मसूरी के समीपवर्ती बुरांशखण्डा, धनोल्टी, काणाताल, कैंपटी फाल में भी होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए सैलानी लगातार फोन पर संपर्क कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।