Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rains: ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा का जल स्तर बढ़ने की संभावना, पुलिस ने शुरू की मुनादी

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 12:09 PM (IST)

    Uttarakhand Rains ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंचने पर ऋषिकेश पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी शुरू की है। बताया गया कि शुक्रवार को टिहरी डैम व श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जाएगा। यहां गंगा घाटों पर जल पुलिस की टीमें भी तैनात की जा रही हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Rains: त्रिवेणी घाट पर लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी शुरू, Photo: Jagran

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Uttarakhand Rains: ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंचने पर ऋषिकेश पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी शुरू की है।

    ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि शुक्रवार को आपदा नियंत्रण कार्यालय से सूचना मिली है कि सुबह 9 बजे टिहरी डैम व श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जाएगा। जिससे दोपहर दो बजे तक जल का स्तर गंगा के किनारों  में बढ़ जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटों पर जल पुलिस की टीमें तैनात

    खतरे की आशंका के मद्देनजर गंगा किनारे रहने वाले लोगों, घाटों, गंगा किनारे नहाने वालों को सतर्क करने के लिए मुनादी की जा रही है। घाटों पर जल पुलिस की टीमें भी तैनात की जा रही हैं।

    त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर

    • 10:00AM ---339.16मीटर
    • चेतावनी ----- 339.50 मीटर
    • खतरा ------- 340.50 मीटर
    • 11:00AM ---339.23मीटर
    • चेतावनी ----- 339.50 मीटर
    • खतरा ------- 340.50 मीटर