Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: टिहरी में भारी बारिश से बालगंगा नदी में आई बाढ़, कई गांव प्रभावित; प्रशासन व एसडीआरएफ रवाना

    Flood in Tehri टिहरी में गुरुवार रात को भारी बा‍रिश हुई। जिससे यहां बाढ़ के हालात उत्पन्‍न हो गए। तिनगढ़ गेवाली तोली आदि के गांवो के ग्रामीणों की गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ मौके पर पहुंच रहे हैं। विनय खाल भिगुन जाखना मोटर मार्ग कई किमी तक ध्वस्त हो गया है। प्रभावित लोगों सु‍रक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 26 Jul 2024 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    Flood in Tehri: बीती रात्रि को हुई भारी बारिश से बाल गंगा नदी में भयानक बाढ़

    जागरण संवाददाता, टिहरी। Flood in Tehri: उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार बारिश ने कहर बरपा दिया। टिहरी में गुरुवार रात को भारी बा‍रिश हुई। जिससे वहां नदी-नाले उफान पर आ गए। यहां बाढ़ के हालात उत्पन्‍न हो गए। कई गांवोंं में गोशाला क्षतिग्रस्‍त हुई हैं। प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ मौके पर पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिलगंना प्रखंड के बूढ़ाकेदार में पट्टी थाती के गैंवाली गांव के ऊपर हुई भारी बारिश से बालगंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई । जिससे ग्राम गैंवाली, तोली, जखाणा, विसन, तिनगढ, और बूढ़ाकेदार तक ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि को भरी नुकसान हो गया है।

    एक घर ध्‍वस्‍त

    बूढ़ाकेदार में ग्रामीण मनमोहन रावत का चार आवासीय मकान शौचालय व कीचन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।भयभीत ग्रामीणों ने गुरुवार राातत किसी तरह से भाग कर जान बचाई है। साथ ही चार गांवों को जोड़ने वाला विनायखाल जखाना मोटर मार्ग तीन से चार किमी तक ध्वस्त हो गया है।

    कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालगंगा प्रशासन मय फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।

    बोल्डर गिरने से जेसीबी ऑपरेटर गंभीर घायल

    घनसाली क्षेत्र की विनयखाल- जखाणा मोटर मार्ग पर तिनगढ़ के पास सड़क से मलबा हटाने के दौरान पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर जेसीबी मशीन के ऊपर आ गया। जिससे जेसीबी का ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया। आपरेटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में भर्ती करने ने बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।

    क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण विनयखाल मोटर मार्ग बंद हो गया था। जिसे खोलने के लिये गुरुवार को लोनिवि ने जेसीबी को भेजा था। तिनगढ़ गांव के पास सड़क से मलबे को साफ किया जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर मशीन की छत के ऊपर गिर गया। जिससे ऑपरेटर अंकित पुत्र राम कुमार (28) नगीना बिजनौर न बुरी तरह से घायल हो गया।

    ग्रामीणों की मदद से ऑपरेटर को मशीन से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में भर्ती करवाया गया। सिर में गंभीर चोट को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    जेसीबी आपरेट को काफी गंभीर चोट लगी है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    -अरुण कुमार,लोनिवि सहायक अभियंता