Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rains: हरिद्वार-मोतीचूर के पास पहाड़ में भू-स्खलन, रास्‍ता बंद होने से 10 ट्रेन नहीं पहुंची दून

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:41 PM (IST)

    हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर भूस्खलन के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा जिससे देहरादून रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया। कई ट्रेनें हरिद्वार से ही वापस लौट गईं जिससे यात्री परेशान हुए। यात्रियों को पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी लेते देखा गया और हरिद्वार जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था की गई। मार्ग बाधित होने के 24 घंटे बाद उपासना एक्सप्रेस देहरादून पहुंची।

    Hero Image
    रेल मार्ग बाधित होने से 10 ट्रेन नहीं पहुंची दून, यात्रियों ने हरिद्वार की लगाई दौड़. Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हरिद्वार-मोतीचूर रेल ट्रैक के समीप स्थित पहाड़ पर मंगलवार को भू-स्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया। जिससे बुधवार को करीब 10 ट्रेन हरिद्वार से देहरादून नहीं आ सकी और उन्हें हरिद्वार से वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को पूरा दिन देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहा। निराश यात्रियों ने सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचकर अपनी ट्रेन पकड़ी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    मार्ग बाधित होने के 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर पहली ट्रेन उपासना एक्सप्रेस निर्धारित समय पर देहरादून पहुंची और इसके बाद बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मार्ग सुचारु हो गया है और ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। मार्ग बाधित होने के दौरान रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क लगाकर यात्रियों को सभी जानकारियां दी गई हैं।

    यह ट्रेन नहीं पहुंची दून

    • मंगलवार को नई दिल्ली से देहरादून आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12055/12056) को हरिद्वार में रोका गया और बुधवार सुबह यह हरिद्वार से रवाना हुई।
    • मंगलवार को आंनद विहार से देहरादून आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22457/22458) को हरिद्वार में रोककर बुधवार सुबह हरिद्वार से रवाना किया गया।
    • सहारनपुर से देहरादून आने वाली पैसेंजर (54341/54342) को मंगलवार को लक्सर में रोका गया और बुधवार सुबह यह लक्सर से रवाना हुई।
    • देहरादून से सुबेदारगंज-प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (14114) बुधवार को हरिद्वार से रवाना हुई।
    • देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (12091/12092) को बुधवार को हरिद्वार में रोकी गई और वहीं से वापस काठगोदाम के लिए रवाना हुई।
    • नई दिल्ली से देहरादून आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12017/12018) बुधवार को हरिद्वार में रोककर वहीं से वापस नई दिल्ली के गई।
    • लखनऊ-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22545/22546) बुधवार को हरिद्वार में रोकी गई और वहीं से वापस लखनऊ रवाना हुई।

    पूछताछ केंद्र में डटे रहे यात्री

    देहरादून रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में दिनभर यात्रियों की भीड़ रही। यात्री बार-बार अपनी ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए पूछताछ करते रहे। वहीं, स्टेशन में बार-बार ट्रेनों के परिवर्तित होने का एनाउंसमेंट होता रहा।

    खासतौर पर सामान्य श्रेणी कोच में चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। उन्हें रेल मार्ग बाधित होने की पूर्व सूचना नहीं थी। जबकि आरक्षण वाले यात्रियों को मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से सूचना मिल रही थी।

    स्टेशन से हरिद्वार के चले आटो

    देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ना पहुंचने से स्टेशन परिसर से हरिद्वार के लिए आटो चलने गए। जिससे यात्रियों को बस अड्डे व प्राईवेट टैैक्सी स्टैंड पहुंचने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। देहरादून रेलवे स्टेशन से कई यात्री आटो में सवार होकर हरिद्वार पहुंचे और अपनी ट्रेन पकड़ी।

    रक्षाबंधन पर्व के कारण रही भीड़

    आगामी नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर्व होने के कारण बुधवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ रही। महिलाओं और बच्चों के साथ पुरुषों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।