Uttarakhand Rains: देहरादून में भारी बारिश का कहर, मसूरी मार्ग भी कई जगह प्रभावित; रेड अलर्ट जारी
देहरादून में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कारगी में बिंदाल नदी के किनारे दो मकान ढह गए और कई अन्य में दरारें आ गईं। मालसी में पुलिया का पुस्ता ढहने से चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है। मसूरी मार्ग भी प्रभावित है और भारी वाहनों को राजपुर की ओर मोड़ा जा रहा है। सहस्रधारा रोड पर एक चार मंजिला इमारत में दरारें आने से उसे खाली कराया गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में आसमानी आफत बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश के जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। देहरादून में बीती रात से हो रही भारी बारिश कहर बन गई। कारगी चौक के पास बिंदाल नदी के किनारे दो महान ढह गए और दो में दरारें आ गईं।
इनामुला बिल्डिंग में घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मसूरी मार्ग भी कई जगह प्रभावित हुआ है। मालसी में चिड़ियाघर के पास स्थित पुलिया का पुस्ता ढहने से से आवाजाही प्रभावित हो गई है और सुरक्षा के दृष्टिगत चिड़ियाघर को बंद करा दिया गया है। मसूरी जाने वाले भारी वाहनों को राजपुर की ओर भेजा जा रहा है। जहां से कुठालगेट होते हुए वाहन मसूरी जा रहे हैं।
मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास भी भूस्खलन के कारण आवाजाही प्रभावित है। इधर, सहस्रधारा रोड पर किरसाली चौके के पास स्थित चार मंजिला भवन पर भी दरारें आ गई हैं, जिसके चलते पुलिस ने भवन खाली करा दिया गया है। नदी-नालों के किनारे सभी को सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आज और कल भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। कई क्षेत्रों में मकानों को खाली कराना पड़ा है और जनहानि से बचने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की ओर रुख न करें। राजधानी देहरादून में देर रात से जारी भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है।
कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी किनारे बने दो मकान तेज बारिश की वजह से ढह गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर राहत-बचाव दलों को दिशा-निर्देश दिए। सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर से पुलिस बल और फायर सर्विस की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के 10 से अधिक मकान खाली कराए गए, जबकि पास के दो मकानों में गंभीर दरारें दर्ज की गई है। इसके अलावा इनमुला बिल्डिंग में दुकानों और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते आसपास की दुकानों को भी एहतियातन खाली कराया गया है।
मालसी जू पुलिया मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
मालसी जू पुलिया के पास भारी बारिश से सड़क का किनारा धंस गया है। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है और मसूरी जाने वाले पर्यटकों से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की अपील की है।
चार मंजिला इमारत में खतरा, पुलिस ने खाली कराया भवन
किरषाली चौक के पास स्थित चार मंजिला इमारत के एक हिस्से का पुश्ता गिरने की आशंका के चलते पुलिस ने तत्काल इमारत को खाली करा लिया है। स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम मौके पर तैनात है।
एसएसपी स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र एसएसपी देहरादून स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सभी पुलिस इकाइयों, राहत दलों एवं आपदा प्रबंधन इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी
इसी बीच, आज जनपद में आयोजित 96 प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस सतत भ्रमणशील है। भारी बारिश को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।