Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जाने उत्तराखंड में मानसून के हालात, सीएम धामी को दिया मदद का आश्वासन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और चारधाम यात्रा बाधित हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर राज्य में अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने केदारनाथ धाम सहित आपदा संभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ व आइटीबीपी को तैनात करने का आश्वासन दिया ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री धामी ने इस सहयोग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। उत्‍तराखंड में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भारी से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो रहा है। चारधाम यात्रा भी बार-बार बाधित हो रही है। इसी क्रम में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से राज्‍य में हो रही अतिवृष्टि के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा संभावित क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली।

    उन्होंने चारधाम यात्रा की सुचारुता सुनिश्चित करने हेतु एनडीआरएफ व आइटीबीपी को तत्परता से तैनात करने का आश्वासन दिया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी लगातार निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    इस संवेदनशील और सक्रिय सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।