Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, डोईवाला के कई गांवों का संपर्क कटा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:48 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है चमोली में बादल फटने से कोहराम मचा है। डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मंगलवार को आई बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने लगी थी लेकिन लगातार वर्षा से आपदा पीड़ितों को फिर डर सता रहा है। मसूरी में भी सड़कों पर मलवा आने की खबर है और अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।

    Hero Image
    रायपुर प्रखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क कटा हुआ है। जागरण

    डिजिटल डेस्क, जागरण, देहरादून।  उत्तराखंड के में बारिश का कहर जारी है। चमोली में बादल फटने से लोगों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क कटा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में छाए बादल और बिजली की गड़गड़ाहट आपदा पीड़ितों को डरा रही है। मंगलवार को आई बाढ़ के बाद बुधवार दोपहर को कुछ स्थिति सामान्य होने लगी थी। परंतु बुधवार रात्रि से जिस तरह से लगातार वर्षा हो रही है और बिजली की गड़गड़ाहट डरा रही है। उससे आपदा पीड़ितों को एक बार फिर अनहोनी का डर सताने लगा है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में फिर तबाही! अब चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता; बचाव अभियान जारी

    वहीं मसूरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम और सीओ कुठाल गेट से मसूरी तक सड़क के निरीक्षण पर निकले हैं। सब ठीक होने पर ही यातायात चालू किया जा सकेगा। रात को हुई बारिश से कुछ स्थानों पर फिर से सड़क पर मलवा आने की खबर है। पी डब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों द्वारा सड़क का निरीक्षण किया जा रहा है।