Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में फिर तबाही! अब चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता; बचाव अभियान जारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    चमोली जिले में बारिश ने फिर कहर बरपाया है। बुधवार रात नंदानगर के फाली कुंतरी सैंती कुंतरी भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से तबाही मची है। फाली में भारी वर्षा के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10 लोग लापता हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

    Hero Image
    फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही मची है।

    संवाद सहयोगी जागरण गोपेश्वर। चमोली जिले में बारिश जाते जाते फिर कहर बरपा रहीं है। बुधवार रात को नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही मची है।

    नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगा फाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से छह भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है घटना में मलबे में दब कर 10 लोग लापता है , मलबे में दबे दो लोगों को बचा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीआरएफ टीम नंदप्रयागपंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: आपदा से पहाड़ के इन गांवों में दिख रहे हैं तबाही के निशान, चमोली सबसे ज्यादा प्रभावित

    नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण पांच भवनों की छति की सुचना प्राप्त हुई है जनहानि नहीं है मोक्ष नदी का जलस्तर बड़ा है। 

    एएनआई से बात करते हुए, जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि बुधवार रात चमोली जिले के नंदानगर घाट इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। नंदानगर के कुंत्री लांगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए।

    तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगों के लापता की सूचना है, जिसमें कुंतरी लगा फाली में आठ और धुरमा में दो लोग लापता हैं।

    ग्राम कुंतरी लगा फाली में

    1. कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
    2. कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
    3. विकास पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 10)
    4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 09)
    5. नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40)
    6. जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
    7. भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
    8. देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)

    तहसील घाट नंदानगर के गांव धुरमा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है।

    1. गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
    2. ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)