Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: आपदा से पहाड़ के इन गांवों में दिख रहे हैं तबाही के निशान, चमोली सबसे ज्यादा प्रभावित

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:39 AM (IST)

    देहरादून में आई आपदा से उत्तराखंड के 5125 गांवों में तबाही हुई है। चमोली जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। आपदा से सड़कें बिजली के खंभे और संचार व्यवस्था को नुकसान पहुंचा। सरकार ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं लेकिन भविष्य के लिए और तैयारी की जरूरत है। विद्युत विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है धराली-थराली में भी नुकसान हुआ है। आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास जारी है।

    Hero Image
    पहाड़ के 5125 गांवों में बर्बादी के निशान छोड़ गई आपदा। जागरण फोटो

    अश्वनी त्रिपाठी, देहरादून। आपदा ने उत्तराखंड के 5125 गांवों में बर्बादी के निशान छोड़ दिए हैं। राहत दलों की कोशिशों से इन गांवों में जिंदगी तो पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन आपदा का खौफ हमेशा के लिए दिलों में समा गया है। आपदा धराली-थराली तक ही सीमित नहीं रही, प्रदेश के कई जिले इसकी चपेट में आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा से गांवों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली के खंभे-ट्रांसफार्मर व लाइनों को नुकसान पहुंचा, वहीं घर-दुकान-बाजार, कृषि, पशु, संचार व्यवस्था से लेकर जानमाल का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा प्रभावित चमोली जिला रहा, जहां 1697 गांवों को आपदा का सामना करना पड़ा।

    पौड़ी गढ़वाल में 915, टिहरी गढ़वाल में 593 और देहरादून में 512 गांव प्रभावित हुए। पहाड़ी ज़िलों के साथ ही हरिद्वार में भी 166 गांवों में आपदा ने गांवों में तबाही मचाई। सरकार ने प्रभावित गांवों में तुरंत राहत व पुनर्वास कार्य कराकर जीवन बहाल करा दिया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में आपदा से निपटने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

    जिला प्रभावित गांव

    • रुद्रप्रयाग- 297
    • ऊधमसिंह नगर- 232
    • पिथौरागढ़- 73
    • उत्तरकाशी- 468
    • नैनीताल- 98
    • बागेश्वर- 50
    • 1070 किमी विद्युत लाइन, 5988 पोल और 419 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त।

    आपदा ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भारी नुकसान पहुंचाया। आपदा से राज्यभर में बिजली ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कुल 1070 किमी इलेक्ट्रिक लाइन, 5988 विद्युत पोल और 419 ट्रांसफार्मर जलप्रवाह में बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए। नुकसान का कुल आकलन 5171 लाख रुपये बताया गया है।

    जिलों को नुकसान

    जिला लाइन पोल ट्रांसफॉर्मर
    रुद्रप्रयाग 51.935 367 29
    देहरादून 149.97 805 67
    ऊधमसिंह नगर 74.95 447 72
    चमोली 131.06 629 34
    टिहरी गढ़वाल 318.58 1187 51
    अल्मोड़ा 15 266 40
    हरिद्वार 23 88 2
    उत्तरकाशी 126 1178 15
    पौड़ी गढ़वाल 126 694 48
    नैनीताल 26.45 237 24
    बागेश्वर 26.53 202 25

    नोट- विद्युत लाइन किमी व पोल-ट्रांसफार्मर संख्या में हैं।

    धराली-थराली के 300 से अधिक गांवों में कहर

    आपदा में विद्युत विभाग को धराली-थराली में जमकर नुकसान हुआ। थराली में कुल 37 किमी. की लंबी लाइन, 228 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, विद्युत वितरण खंड से संबद्ध 318 गांव प्रभावित हुए। उधर धराली में 14 किमी. लंबी लाइन, 84 पोल क्षतिग्रस्त हुए। यहां पर नौ गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई।

    आपदा से प्रभावित गांवों में त्वरित व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई है, अब दीर्घकालीन योजना के तहत कार्य शुरू कराया गया है, बारिश के पूरी तरह समाप्त होते ही शेष कार्यों को पूरा कराया जाएगा। -मदन राम आर्य, निदेशक(ऑपरेशन)।