Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchyat Chunav: देहरादून जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा, जीत के जश्न में डूबी; आतिशबाजी का दौर जारी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:22 PM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में देहरादून जिला पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा जमाया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुखविंदर कौर ने मधु चौहान को हराया जबकि उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक सिंह विजयी रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की। इस जीत से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है।

    Hero Image
    देहरादून जिला पंचायत में कांग्रेस का दबदबा, जश्न में डूबे कार्यकर्ता. Jagran

    जासं, देहरादून। जिला पंचायत देहरादून में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस ने भाजपा से कुर्सी छीन ली। भाजपा की किलेबंदी और दांव पेच पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह की हर चाल भारी पड़ी। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने भाजपा प्रत्याशी मधु चौहान को चार वोट से पराजित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु न केवल दो बार देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं, बल्कि भाजपा के कद्दावर नेता व विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान की पत्नी भी हैं। उपाध्यक्ष पद भी कांग्रेस ने अपनी झोली में कर लिया। इस पद पर विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बीर सिंह चौहान को छह वोट से शिकस्त दी। गुरुवार को तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली।

    30 सदस्यों ने किया मतदान

    जिला पंचायत के लिए चुनकर आए 30 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान किया। दोनों पदों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी। दोनों ओर से किलेबंदी भी खूब की गई थी और मतदान के दौरान दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने बाजी मार ली। जैसे की कांग्रेस के पक्ष में आए, कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूब गए।

    कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुखविंदर कौर को 17 जबकि भाजपा प्रत्याशी मधु चौहान को 13 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अभिषेक सिंह को 18 जबकि भाजपा के बीर सिंह चौहान को 12 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। प्रीतम और हरीश की किलेबंदी में पहुंचे सदस्यमतदान को लेकर सदस्यों की खींचतान का प्रयास दोनों ही दल कर रहे थे, लेकिन इस बार प्रीतम सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का साथ भी मिला।

    गुरुवार को सदस्यों के पहुंचने से पहले ही प्रीतम और हरीश रावत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ जिला पंचायत सभागार के बाहर डट गए। गहमा-गहमी के बीच चार वाहनों से कांग्रेस समर्थित सदस्यों को लाया गया। प्रीतम व हरीश रावत ने घेरा बनाकर उन्हें मतदान करने को भेजा। हालांकि, मधु चौहान के पति विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान इस दौरान नजर नहीं आए।