Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav जुलाई में ही होंगे, आज घोषित हो सकता है संशोधित कार्यक्रम

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराने पर राज्य निर्वाचन आयोग और शासन विचार कर रहे हैं। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी हो सकता है। पहले आरक्षण के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे लेकिन अब जुलाई में चुनाव कराने की तैयारी है और कार्यक्रम पांच दिन आगे खिसक सकता है।

    Hero Image
    हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में शासन और राज्य निर्वाचन आयोग मंथन में जुटे। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद शासन और राज्य निर्वाचन आयोग सभी पहलुओं पर मंथन में जुट गए हैं। जैसे संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग शनिवार को चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायतों में आरक्षण की कार्यवाही अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी 24 जून को चुनाव की कार्यवाही अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी थी। दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 25 जून से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी।

    अब जबकि पंचायत चुनाव के मामले में हाईकोर्ट से राहत मिल गई है तो शासन और राज्य निर्वाचन आयोग हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में सभी पहलुओं पर गहनता से मंथन कर रहे हैं, ताकि चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जा सके।

    इस सिलसिले में शासन और आयोग के मध्य शुक्रवार को गहन विचार-विमर्श हुआ। पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव जुलाई में ही कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य निर्वाचन आयोग से विमर्श कर चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

    पांच दिन आगे खिसक सकता है कार्यक्रम 

    पंचायत चुनाव के लिए पूर्व में जो कार्यक्रम अधिसूचित किया गया था, उसके मुताबिक 25 से 28 जून तक नामांंकन दाखिल किए जाने थे। 10 व 15 जुलाई को मतदान की तिथियां निर्धारित की गई थी। बदली परिस्थितियों में अब चुनाव का कार्यक्रम पांच दिन आगे खिसक सकता है।