Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: किसान बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस का डंका, भाजपा को करारी मात

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:17 PM (IST)

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result देहरादून के डोईवाला में कांग्रेस समर्थित सुखविंदर कौर ने माजरी ग्रांट जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी को हराया। उनकी जीत में किसान आंदोलन का बड़ा योगदान रहा जिसमें उनके पति ताजेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। किसानों ने सरकार के इंटीग्रेटेड सिटी परियोजना का विरोध किया था जिसके कारण सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।

    Hero Image
    किसान आंदोलन के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत. Concept

    संवाद सहयोगी जागरण, डोईवाला (देहरादून )। माजरी ग्रांट जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कौर को 859 वोटों से हराया। इस जीत में किसान आंदोलन में उनके पति किसान नेता ताजेंद्र सिंह की भूमिका से उन्हें लाभ मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सरकार की ओर से माजरी ग्रांट व मारखम ग्रांट के क्षेत्र को इंटीग्रेटेड सिटी के नाम पर अधिग्रहण करने को लेकर कई दिनों तक किसानों ने आंदोलन किया। इस आंदोलन के बाद सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था।

    इस जीत में किसान आंदोलन में उनके पति संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह की भूमिका से उन्हें लाभ मिला। उनकी पत्नी सुखविंदर कौर जिला पंचायत सीट पर चुनाव मैदान में उतरी तो उस समय उनके आंदोलन में निभाई भूमिका के चलते उन्हें अपनी पहचान लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। इस सीट पर अपनी पत्नी को जिताने मे कामयाब रहे।

    वहीं, उनकी जीत इस सीट पर किसान संगठनों को भी मजबूती देने का काम करेगी। नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर ने कहा कि उन्हें सभी के समर्थन से जीत मिली है। क्षेत्र के विकास और किसान हित मे वह कार्य करेंगी। साथ ही किसानों के मुद्दों को लेकर पुरजोर ढंग से आवाज उठाई जाएगी।