Uttarakhand Panchayat Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पदों के लिए नामांकन आज, 14 को होना है चुनाव
देहरादून में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए नामांकन हो रहे हैं। हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में चुनाव 14 अगस्त को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 291 पदों के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 अगस्त को नाम वापसी होगी और परिणाम 14 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में जिला पंचायतों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और 89 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख के पदों के लिए नामांकन सोमवार को होंगे। इन पदों के लिए चुनाव 14 अगस्त को होना है।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के 12-12 और क्षेत्र पंचायताें में प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख एवं कनिष्ठ उपप्रमुख के 89-89 समेत कुल 291 पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि इन सभी पदों के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होंगे। इसी दिन अपराह्न 3.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। यह कार्य समाप्ति तक चलेगी।
नाम वापसी 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। इन पदों के लिए चुनाव 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम प्रधानों और ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हो चुके हैं। जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्य अब 14 को चुनाव के अंतिम दौर में जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में बोर्ड के गठन का रास्ता साफ करेंगे। इस चुनाव पर राजनीतिक दलों की टकटकी लगी है। इससे यह भी पता चलेगा कि त्रिस्तरीय पंचायतों में किस दल का दबदबा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।