Uttarakhand Panchayat Chunav Photo: गांव की सरकार चुनने को पहाड़ से मैदान तक उत्साह, बूथों के बाहर लगी लाइन
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों के 49 विकासखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए लोग उत्साहित हैं। मैदान से पहाड़ तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। दो चरणों में हो रहे इस चुनाव में 26 लाख मतदाता 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

ऑनलाइन डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में गरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है।
हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के 49 विकासखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है।
मैदान से लेकर पहाड़ तक गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं।
पहला चरण गुरुवार 24 जुलाई को है। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में वोट डाले जाएंगे। मतगणना 31 जुलाई को होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां के साथ खटीमा में मतदान किया।
उत्तराखंड के 26 लाख मतदाता 6049 पदों के लिए कुल 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने को मतदान कर रहे हैं।
मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी में मतदान के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।