Uttarakhand Panchayat Chunav: पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 5318 पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 24 जुलाई को 49 विकासखंडों में मतदान होगा। चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए 505 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं और शेष पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षित मतदान कराने के निर्देश दिए।

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 49 विकासखंडों में 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के दृष्टिगत मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस बीच सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 505 पोलिंग पार्टियां रवाना की जा चुकी हैं।
शेष 5318 पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना की गईं। उधर, चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए सोमवार से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू किया गया। तब प्रतिकूल मौसम के चलते केवल आठ पार्टियां ही रवाना हो पाई थीं। मंगलवार को 497 पार्टियां रवाना की गईं।
बताया गया कि चमोली समेत अन्य जिलों में कुछ पोलिंग पार्टियां रास्ते में भी रुकी हैं। जिलों में पहले ही इसके लिए प्रविधान कर दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के मतदान के लिए शेष पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना की गईं।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देने का क्रम शुरू कर दिया है। इधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जिलाधिकारियों से वार्ता कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।
साथ ही पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने वर्षाकाल को देखते हुए संपर्क तंत्र और मार्गों को सुचारू रखने के साथ ही चिकित्सा सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।