Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: प्रदूषण पर सिस्टम सख्त, दो फैक्ट्रियां सीज, रुड़की में 13 ईंट भट्ठों को किया सील

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 08:43 AM (IST)

    Uttarakhand News उत्‍तराखंड में प्रदूषण पर सिस्‍टम सख्‍त हो गया है। कोटद्वार में प्रदूषण मानकों का उल्लंघन कर संचालित दो इकाईयों को सीज कर दिया गया। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की टीम ने शनिवार को रुड़की के लंढौरा क्षेत्र में ईंट भट्ठों पर छापेमारी की।

    Hero Image
    Uttarakhand News: बोर्ड ने फैक्ट्री संचालकों को भट्टियों पर लगी चिमनियों में फिल्टर लगाने के निर्देश दिए थे।

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार: Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में प्रदूषण पर सिस्‍टम सख्‍त हो गया है। इस क्रम में पौड़ी जिले कोटद्वार में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बीती रात जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण मानकों का उल्लंघन कर संचालित दो इकाईयों को सीज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में फर्नेश फैक्ट्रियां हैं, जहां लोहे से कचरे को गलाकर इंगट व सरिया बनाया जाता है। आस्थान क्षेत्र में स्थित फैक्टियों में लोहा गलाने के लिए भट्टियां लगी हुई हैं, जिसका धुंआ खुले आसमान में फैलता है।

    आमजन की शिकायत के बाद हरकत में आए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्री संचालकों को भट्टियों पर लगी चिमनियों में फिल्टर लगाने के निर्देश दिए थे। बोर्ड को ओर से फैक्ट्री संचालकों को इस कार्य के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। कई संचालकों ने आज तक भट्टियों में मानकों के अनुरूप प्रदूषण रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की है। प्रशासन की ओर से इस मामले में लगातार छापेमारी भी चल रही है।

    बीती रात जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के नेतृत्व में प्रशासन की टीम औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में पहुंची। जहां दो फैक्ट्रियों में मानकों के अनुरूप प्रदूषण रोकने की व्यवस्था नहीं पाई गई। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की अवहेलना के मामले में सूमो स्टील व अमृतवर्षा स्टील को सीज कर दिया गया है।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 ईंट भट्ठों को किया सील, हड़कंप

    वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की टीम ने शनिवार को रुड़की के लंढौरा क्षेत्र में ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन न होने पर पीसीबी की टीम ने 13 ईंट भट्ठों को सील कर दिया है। पीसीबी की कार्रवाई जारी है, जिसके चलते क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पीसीबी ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल) के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों पालन न करने पर करीब एक साल पहले पीसीबी ने एनजीटी के निर्देश पर 45 ईंट भट्ठों को नोटिस जारी किया था। उन्हें व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को एनजीटी के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार के नेतृत्व में लंढौरा, टिकौला आदि क्षेत्र में स्थित उन ईंट भट्ठों की जांच की गई, जिन्हें पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे।

    13 ईंट भट्ठों पर पीसीबी के मानकों का उल्लंघन मिला है, जिसके चलते पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार ने इन सभी 13 ईंट भट्ठों को सील कर दिया गया है। पीसीबी की ओर से अभी कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी कार्रवाई जारी रहेगी। अन्य ईंट भट्ठे भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। विभाग की इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।