Uttarakhand News: पीएम नरेन्द्र मोदी दीपावली से एक दिन पहले आ सकते हैं केदारनाथ, करेंगे बाबा केदार के दर्शन
Uttarakhand News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली से एक दिन पहले केदारनाथ धाम आ सकते हैं। दर्शन के बाद वह पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने बदरीशपुरी भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को केदारनाथ दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Kedarnath Yatra 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को केदारनाथ (Kedarnath) आ सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार के केदारनाथ दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में दर्शन के उपरांत बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने बदरीशपुरी भी जा सकते हैं।
यद्यपि, सरकार को अभी प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन सरकार के साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति का कहना है कि यदि मोदी आते हैं तो उनके दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हैं।
केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का विशेष लगाव
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) का केदारनाथ धाम ( Kedarnath Dham) से विशेष लगाव है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गुफा में साधना की थी। यही नहीं, जून 2013 की आपदा में तबाह हुई केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
नए कलेवर में निखरी केदारपुरी
वह लगातार पुनर्निर्माण कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करते आ रहे हैं। केदारपुरी अब नए कलेवर में निखर चुकी है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही केदारपुरी की भांति बदरीनाथ धाम को भी निखारा जा रहा है। वहां भी प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य चल रहे हैं।
ले सकते हैं पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा
इस परिदृश्य के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) जब भी समय मिलता है, वह बाबा केदार की चौखट पर चले आते हैं। माना जा रहा है कि इस बार वह दीपावली से एक दिन पहले केदारनाथ (Kedarnath) व बदरीनाथ (Badrinath) के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वह दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री के मंगलवार को केदारनाथ दौरे और वहां पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करने को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Kedarnath Dham 2022: काशी व सोमनाथ जैसे दिव्य और भव्य दिखेगा केदारनाथ का गर्भगृह, चढ़ाई जानी है सोने की परत
अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं
उधर, प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम सरकार को नहीं मिला है। प्रधानमंत्री अगर दीपावली के अवसर यहां आते हैं तो इसके दृष्टिगत तैयारियां पूरी हैं।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है और केदारनाथ उनके आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह दीपावली के अवसर केदारनाथ व बदरीनाथ आते हैं तो यह गौरव की बात होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।