Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द कराई जाएंगी लंबित भर्ती परीक्षाएं, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
Uttarakhand News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि लंबित परीक्षाओं का आयोजन अधीनस्थ चयन आयोग की अर्हताओं के आधार पर लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं से कराया जाएगा। इस संबंध कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि हमारे भाई बहन जो परीक्षार्थी है उनकी परीक्षाओं में कोई विलंब न हो, साथ ही उनकी रोजगार की आशा, निराशा में न बदले, इसके लिए लंबित परीक्षाओं (Pending Recruitment Examinations) का आयोजन अधीनस्थ चयन आयोग की अर्हताओं के आधार पर लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं से भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 12 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी, जिसमें समूह ग के 7 हजार पदों पर अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से भर्ती होनी थी।
अनियमितताओं की जांच की जा रही
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से की गई भर्ती के प्रकरणों में पाई गई अनियमितताओं की जांच की जा रही है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भी विधानसभा में की गई नियुक्तियों की जांच के संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
कठोर कार्रवाई की जा रही
हमारी सरकार युवाओं के हितों को लेकर सजग है। जिन्होंने गलत किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है। शीघ्र ही पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ रिक्त पदों को भरने का अभियान चलाया जाएगा।
वन दरोगा भर्ती की हो रही जांच
उन्होंने कहा कि आनलाइन वन दरोगा भर्ती (Forest Inspector Recruitment) की जांच कराने के लिए भी पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया गया है। डीजीपी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपी गई।
कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टालरंस आन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने पर दृढ़ संकल्पित है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।
युवाओं के साथ नहीं होगा अन्याय
राज्य के सभी नौजवानों और नागरिकों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है। राज्य सरकार उनकी आशाओं और अपेक्षाओं के अनुसार इन सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
सख्त जांच के दिए हैं आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए बहुत ही गंभीर विषय है तथा हमारे प्रदेश के सभी नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मामला है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां हमने सख्त जांच के आदेश दे दिये हैं। सभी मामलों पर कार्रवाई चल रही है, जिसका परिणाम आप सभी के सामने आ भी रहा है।
- उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी को भी नही बख्शा जायेगा, चाहे किसी के हाथ कितने भी लंबे क्यों न हो कानून अपना काम करेगा।
आगे के लिए भी बने एक नजीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इससे आगे के लिए भी एक नजीर बनाना चाहते हैं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। क्योंकि हमें अपने बेटे-बेटियों के आज और कल की चिंता है, उनके वर्तमान एवं भविष्य का सवाल है। हमें प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाना होगा कि आगे भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की सोच भी न सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।