Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा UKSSSC की परीक्षाएं, छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

    Uttarakhand News यूकेएसएसएससी की ओर से प्रस्तावित छह परीक्षाओं को अब राज्य लोक सेवा आयोग से कराने की तैयारी है। साथ ही भविष्य की परीक्षाओं के लिए केंद्रीय एजेंसी का सहयोग लेने पर भी विचार किया जा रहा है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    यूकेएसएसएससी द्वारा प्रस्तावित छह परीक्षाओं को अब राज्य लोक सेवा आयोग से कराने की तैयारी है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा प्रस्तावित छह परीक्षाओं को अब राज्य लोक सेवा आयोग से कराने की तैयारी है। साथ ही भविष्य की परीक्षाओं के लिए केंद्रीय एजेंसी का सहयोग लेने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल जोर इस बात पर है कि जिन परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूकेएसएसएससी में पेपरलीक प्रकरण सामने आने के बाद इसकी कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहे हैं। स्नातक स्तर की परीक्षा में अभी तक 32 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं तो अन्य परीक्षाओं में भी गड़बड़ी सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे एसटीएफ की जांच आगे बढ़ रही है, अन्य परीक्षाओं को लेकर भी नित नई जानकारी सामने आ रही हैं। यूकेएसएसएससी में भले ही शासन ने नए सचिव व परीक्षा नियंत्रक की तैनाती कर दी है, लेकिन जांच के कारण स्थिति ऐसी नहीं है कि इसके जरिये भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकें।

    पेपरलीक प्रकरण सामने आने से पहले यूकेएसएसएससी ने छह परीक्षाएं करानी थीं। इनमें पुस्तकालय सहायक, पटवारी, पुलिस आरक्षी, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार व वाहन चालक पदों की परीक्षाएं शामिल हैं। इनके लिए आवेदन तक आमंत्रित कर लिए गए हैं। 4282 पदों की प्रस्तावित इन परीक्षाओं के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसके अलावा पुलिस दूरसंचार हेडकांस्टेबल की परीक्षा हो चुकी है लेकिन इसमें दस्तावेजों की जांच के साथ ही नतीजा आना बाकी है।

    अब प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर आवेदक शासन से लेकर सरकार के सामने अपनी चिंता प्रकट कर चुके हैं। इसे देखते हुए शासन अब इन परीक्षाओं को राज्य लोक सेवा आयोग से कराने की तैयारी कर रहा है। इन परीक्षाओं को कराने के लिए शासन स्तर से आयोग को पत्र भेजा जा रहा है।

    केंद्रीय एजेंसी से भी परीक्षाएं कराने की तैयारी

    प्रदेश में इस समय विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। विभागों में 12 से 13 हजार पद भरे जाने हैं। राज्य लोक सेवा आयोग पर पहले ही अन्य भर्ती परीक्षाओं का भार है। ऐसे में इन पदों को भरने के लिए केंद्रीय भर्ती एजेंसियों का सहयोग लेने की भी चर्चा चल रही है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है।